टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में नहीं यूएई में होगा- सौरव गांगुली ने कहा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत में न होकर अब यूएई (UAE) में होगा. इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UAE में होगा टी-20 विश्व कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत में न होकर अब यूएई (UAE) में होगा. इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने किया है. मेगा-इवेंट अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाना है. गांगुली ने एजेंसी से कहा, "हमने आधिकारिक तौर पर आईसीसी को सूचित कर दिया है कि टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित किया जाए. शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. ICC ने महीने की शुरुआत में, BCCI को यह तय करने और सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि क्या भारत देश में COVID-19 स्थिति को देखते हुए मार्की इवेंट की मेजबानी कर सकता है. ऐस में अब बीसीसीआई ने कोरोना संकट को देखते हुए टी-20 विश्व कप को यूएई में (T20 World Cup in UAE) स्थानांतरित करने का फैसला कर दिया है. 

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीर..देखें Photos

बता दें कि कोरोना संकट के कारण आईपीएल के दूसरे फेज का भी आयोजन यूएई में होना है. आईपीएल का दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 विश्व कप का आय़ोजन आईसीसी करेगी.

रिपोर्ट की मानें तो 17 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो सकते हैं तो वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जा सकता है. आईसीसी (ICC) अब जल्द ही टी-20 वर्ल्ड के पूरे शेड्यूल की घोषणा करेगी. वहीं, इसके अलावा बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे फेज के शेड्यूल की घोषणा जल्द करेगी. 

Advertisement

बेन स्टोक्स ने पुराना हिसाब किया चुकता, कार्लोस ब्रेथवेट की गेंदबाजी पर मचाया गदर- देखें Video

4 मई को कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. अबतक आईपीएल में 29 मैच हुए हैं और 31 मैच और होने बाकी है. आईपीएल का फाइनल होने के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ शुरू होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट
Topics mentioned in this article