T20 World Cup: इस वजह से शोएब अख्तर ने चेताया पाकिस्तान टीम को, Video

T20 World Cup: भारत को पहले मैच में हराने के बाद पाकिस्तान को ऐसा टॉनिक मिला कि अभी तक वह एक भी मैच नहीं हारा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
T20 World Cup: पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर
नयी दिल्ली:

यह सही है कि जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान की टीम ने सुपर-12 राउंड में जमकर धूम मचायी है. उसने बहुत ही विश्वस्त और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहली पायदान कब्जा ली है, लेकिन उसके पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने पाक टीम को चेताया है. शोएब ने कहा कहा कि पाकिस्तान दिन विशेष पर खराब दिन होने के कारण हार को लेकर सतर्क रहे. पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी करने वाली पहली टीम रही थी. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने सबसे पहले Virat Kohli को खिलाया केक, ड्रेसिंग रूम में मना बर्थडे का जश्न- Video

बहरहाल, अख्तर ने पाकिस्तान टीम को साल 1999  वर्ल्ड कप की याद दिलाया, जिसने तब प्रतियोगिता में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था, लेकिन दिन विशेष के खराब प्रदर्शन के कारण ही तब पाकिस्तान को उपविजेता बनने पर मजबूर होना पड़ा था. इसीलिए, शोएब चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम ठीक वैसे ही आक्रामक एप्रोच बरकरार रखे, जैसी अब तक उसने शुरुआती मैचों में रखी है. 

Advertisement

शोएब ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि यह विश्व कप हमारे हाथ से फिसलना नहीं चाहिए. हम कोई खराब दिन नहीं चाहते. हम साल 1999 वर्ल्ड कप जैसा दिन नहीं ही चाहते. जिस अंदाज में वर्तमान में पाकिस्तान खेल रहा है और साने वाली टीमों की धुलाई कर रहा है, वह मुझे साल 1999 वर्ल्ड कप की याद दिलाता है. इसलिए हम कोई खराब या अनलकी-डे नहीं चाहते, जो हमें शर्मिंदा करे

Advertisement

यह भी पढ़ें: बैग पैक करेंगे और...': अफगानिस्तान के नहीं जीतने वाले सवाल पर बोले रविंद्र जडेजा, देखें VIDEO

अख्तर ने मैदान पर बेहतरीन जज्बा दिखाने के लिए पाकिस्तान टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि टीम बिल्कुल सही दिशा में जा रही है.  पाकिस्तान को बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में जाना चाहिए. और मुझे लगता है कि यह विश्व कप जीतने का पाकिस्तान के पास एक बेहतरीन मौका है. T

Advertisement

VIDEO:आईसीसी T20 वर्ल्‍ड कप: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके

Featured Video Of The Day
1971 Bangladesh War: 2 Lakh Women Raped, Dhaka में मचा Genocide! Pakistani Army की Cruelty की कहानी