3 years ago

T20 World Cup SA vs WI: 144 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है. सुपर 12 राउंड में वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी हार है. इस बार वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. इस हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में अकिल हुसैन को सिर्फ सफलता मिली. बता दें कि साउथ अफ्रीका को पहले ही ओवर में कप्तान के रूप में तगड़ा झटका लगा था. बावुमा 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स  ने रस्सी वैन डेर डूसेन के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन 61 रन के स्कोर पर हेंड्रिक्स आउट होकर पवेलियन लौटे हैं.  उन्हें अकिल ने आउट किया. इसके बाद मार्करम और रस्सी वैन डेर डूसन ने फिर संभल कर बल्लेबाजी की और आखिर में टीम को जीत दिला दी. स्कोरकार्ड

T20 World Cup 2021, South Africa vs West Indies Live Cricket Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai

Oct 26, 2021 19:09 (IST)
मार्करम और वैन डेर डूसन की शानदार पारी
मार्करम ने 26 गेंद पर 51 रन बनाए तो वहीं रस्सी वैन डेर डूसन ने नाबाद 43 रन बनाए और टीम को शानदार जीत दिला दी. सुपर 12 राउंड में साउथ अफ्रीका की टीम की पहली जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीकी टीम को हार मिली थी.
Oct 26, 2021 19:05 (IST)
साउथ अफ्रीकी की 8 विकेट से धमाकेदार जीत
साउथ अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था. 19वें ओवर में ही साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली है.
Oct 26, 2021 18:55 (IST)
साउथ अफ्रीका जीत के करीब
साउथ अफ्रीकी टीम जीत के करीब है. टीम को 3 ओवर में 11 रन की दरकार है. वेस्टइंडीज के गेंदबाज लगातार दूसरे मैच में नाकाम साबित हो रहे हैं.
Oct 26, 2021 18:48 (IST)
साउथ अफ्रीका को अब चाहिए 23 रन
धीरे-धीरे साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच रही है, अब टीम को जीत के लिए 24 गेंद पर 23 रन की दरकार है.
Oct 26, 2021 18:37 (IST)
14 ओवर में साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे
साउथ अफ्रीकी टीम ने 14 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए हैं. डू सेन और मार्करम वेस्टइंडीज गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं. अभी भी टीम को जीत के लिए 36 गेंद पर 44 रन की दरकार है.
Oct 26, 2021 18:31 (IST)
साउथ अफ्रीका को अब 45 गेंद पर 51 रन की जरूरत
साउथ अफ्रीकी टीम को अब 51 रन की जरूरत है. रस्सी वैन डेर डूसन और मार्करम टीम को लक्ष्य को करीब ले जाते दिख रहे हैं. दोनों संयम से बल्लेबाजी कर खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाना के काम बड़े ही आसानी के साथ कर रहे हैं. 13 ओवर में टीम ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं.
Advertisement
Oct 26, 2021 18:22 (IST)
मार्करम और रस्सी वैन डेर डूसन पर नजर
दूसरे विकेट गिरने के बाद क्रीज पर अब मार्करम आए हैं और रस्सी वैन डेर डूसन के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. अबतक साउथ अफ्रीकी टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं.
Oct 26, 2021 18:16 (IST)
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, रीज़ा हेंड्रिक्स लौटे पवेलियन
रीज़ा हेंड्रिक्स  के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. 39 रन की पारी खेलने के बाद हेनरिक रीज़ा हेंड्रिक्स  गेंदबाज अकील हुसैन की गेंद पर आउट हुए.
Advertisement
Oct 26, 2021 18:07 (IST)
साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे, रीज़ा हेंड्रिक्स और डेर डूसन ने पारी संभाली
रीज़ा हेंड्रिक्स  और डेर डूसन ने साउथ अफ्रीकी टीम की पारी संभाल ली है. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया है. अफ्रीकी टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में 4 रन के स्कोर पर गिरा था. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी करनी शुरू की और टीम को लक्ष्य को करीब ले जाने की कोशिश में हैं.
Oct 26, 2021 18:00 (IST)
T20 World Cup: 148 kmph के रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, बल्ला उठाते ही बोल्ड हो गए रसेल, देखें Video
Advertisement
Oct 26, 2021 17:59 (IST)
रीज़ा हेंड्रिक्स और डेर डूसन जमे, 7 ओवर में 47 रन
रीज़ा हेंड्रिक्स और डेर डूसन ने साउथ अफ्रीकी पारी को संभालने का काम किया है, दोनों ने मिलकर अबतक दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर ली है.
Oct 26, 2021 17:40 (IST)
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी भी दवाब में, 3 ओवर में 17 रन
पहले ही ओवर में विकेट गिरने से साउथ अफ्रीकी पारी भी दवाब में दिख रहे हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स और रस्सी वैन डेर डूसन पर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी है.
Advertisement
Oct 26, 2021 17:31 (IST)
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू, पहले ही ओवर में कप्तान बावुमा रन आउट
144 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए साउथ अफ्रीकी पारी शुरू हो गई है और पहले ही ओवर में कप्तान बावुमा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. केवल 4 रन के स्कोर पर अफ्रीकी टीम को पहला झटका लगा है. बावुमा केवल 2 रन ही बना सके हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स और डेर डूसन क्रीज पर मौजूद हैं.
Oct 26, 2021 17:17 (IST)
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 144 रन बनानें होंगे. वेस्टइंडीज की ओर एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली, इसके अलावा कप्तान पोलार्ड ने 26 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 2 विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 विकेट लिए.
Oct 26, 2021 17:13 (IST)
वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिरे, पोलार्ड भी लौटे पवेलियन
कप्तान पोलार्ड प्रिटोरियस की गेंद पर आउट होकर वापस लौटे, पोलार्ड ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए. इसके बाद हेडन वॉल्शो भी आउट होकर हो गए हैं. लागातार दो गेंद पर प्रिटोरियस ने 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दिया.
Oct 26, 2021 17:03 (IST)
हेटमायर का विकेट गिरा, रन आउट होकर लौटे पवेलियन
19वें ओवर की चौथी गेंद पर हेटमायर रन आउट होकर पवेलियन पहुंच गए हैं. हेटमायर केवल 1 रन ही बना सके. 133 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा है.
Oct 26, 2021 16:59 (IST)
वेस्टइंडीज 132/5
नॉर्किया ने अपनी घातक गेंद पर रसेल को बोल्ड कर चलता कर दिया है. रसेल केवल 5 रन ही बना सके हैं.
Oct 26, 2021 16:58 (IST)
वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिरे
वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिरे गए हैं. रसेल भी तेजी से रन बनाने की कोशिश में नॉर्किया की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं
Oct 26, 2021 16:53 (IST)
गेल का बड़ा विकेट गिरा, अब रसेल क्रीज पर
क्रिस गेल 12 रन बनाकर प्रिटोरियस का शिकार बने हैं. हेनरिक क्लासेन ने उनका कैच लपका, अब क्रीज पर विस्फोटक रसेल अपने कप्तान पोलार्ड का साथ देने पहुंचे हैं.
Oct 26, 2021 16:50 (IST)
17 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन
पोलार्ड और गेल ने तेजी से रन बनाने का काम किया है. एक तरफ जहां गेल ने 11 गेदं पर 12 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरी ओर पोलार्ड 15 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Oct 26, 2021 16:40 (IST)
वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे, पोलार्ड और गेल क्रीज पर
वेस्टइंडीज ने 16वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. पोलार्ड और गेल तेजी से रन बनाने की कोशिश में हैं.
Oct 26, 2021 16:33 (IST)
पोलार्ड और गेल पर नजर
3 विकेट गिरने के बाद अब वेस्टइंडीज को गेल और कप्तान पोलार्ड से उम्मीद है, अब दोनों क्रीज पर हैं औऱ टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने की कोशिश में हैं.
Oct 26, 2021 16:33 (IST)
पोलार्ड और गेल पर नजर
3 विकेट गिरने के बाद अब वेस्टइंडीज को गेल और कप्तान पोलार्ड से उम्मीद है, अब दोनों क्रीज पर हैं औऱ टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने की कोशिश में हैं.
Oct 26, 2021 16:31 (IST)
वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, सिमंस भी लौटे पवेलियन
वेस्टइंडीज की टीम को तगड़ा झटका लगा है. रबाडा ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया और सिमंस को आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम को तीसरी सफलता दिलाई है. 14वें ओवर में वेस्टइंडीड की टीम सिर्फ 92 रन ही बना सकी है.
Oct 26, 2021 16:26 (IST)
निकोलस पूरन का विकेट गिरा, वेस्टइंडीज को दूसरा झटका
निकोलस पूरन से जितनी उम्मीद थी उस पर यह विंडिज बल्लेबाज खड़े नहीं उतर पाया औऱ केवल 12 रन बनाकर स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने हैं. अब वेस्टइंडीज की टीम अब मुश्किल में दिख रही है.
Oct 26, 2021 16:19 (IST)
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, एविन लुईस लौटे पवेलियन
10.3 ओवर और 73 रन के स्कोर पर एविन लुईस आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें महाराज ने अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया. आउट होने से पहले एविन ने शानदार 56 रन की पारी खेल है. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जमाए.
Oct 26, 2021 16:10 (IST)
एविन लुईस का अर्धशतक
वेस्टइंडीज को ओपनर एविन लुईस ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमा दिया है. उन्होंने केवल 32 गेंद पर पसासा ठोककर वेस्टइंडीज की पारी को शानदार आगाज देने में सफल रहे हैं.
Oct 26, 2021 16:05 (IST)
वेस्टइंडीज ने 8 ओवर में बनाए 47 रन
वेस्टइंडीज के ओपनर लेंडल सिमंस और एविन लुईस वेस्टइंडीज की टीम को शानदार शुरूआत दे रहे हैं. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 8 ओवर में 47 रन पहुंचा दिया है. खासकर लुईस धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Oct 26, 2021 15:59 (IST)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी 

 वेस्टइंडिज प्लेइंग इलेवन लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल
Oct 26, 2021 13:22 (IST)
दोनों टीमों की संभावित XI
वेस्‍टइंडीज संभावित प्‍लेइंग 11 (West Indies Probable Playing XI) किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, ओबेड मैकॉय

 साउथ अफ्रीका संभावित प्‍लेइंग 11 (South Africa Probable Playing XI) टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session
Topics mentioned in this article