T20 World Cup 2021 के लिए टिकटों की ब्रिक्री शुरू, यहां खरीद सकते हैं IND-PAK मैच के टिकट, जानें पूरी डिटेल्स

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup) के बीच सुपरहिट मुकाबला भी खेला जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की ब्रिक्री शुरू

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup) के बीच सुपरहिट मुकाबला भी खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला करते हुए दिखेगी. फैन्स इस बड़े टूर्नामेंट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आईसीसी (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की ब्रिक्री भी शुरू कर दी है. ऐसे में फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट को खरीदने के लिए अभी से लग गए हैं. आईसीसी ने वेन्यू के आधार पर टिकट की कीमत तय की है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फैन्स https://www.t20worldcup.com/tickets पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट सबसे ज्यादा बिक रहे हैं
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है, दुबई में होने वाले इस मैच की टिकट खरीदने के लिए फैन्स के बीच होड़ सी मच गई है. शुरुआती टिकट 12,500 रुपए में मिल रहे हैं. इसके अलावा 31,200 रुपए और 54,100 रुपए में फैंस प्रीमियम और प्लेटिनम स्टैंड के टिकट भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मेगा क्लैश के टिकट रविवार, 3 अक्टूबर को बिक्री किए गए और मिनटों में ही सारे टिकट बिक गए हैं.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना गायकवाड़ से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
चहल ने फेंकी IPL की बेस्ट बॉल, गेंद को नचा कर सरफराज को किया बोल्ड, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
IPL 2021: IPL 2021: मैक्सवेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो Punjab Kings ने 'मीम्स' शेयर कर कहा- 'हम तुमको पाला हूं'
IIPL 2021: बल्लेबाज को नहीं दिया गया out तो बुरी तरह भड़के केएल राहुल, मैदानी अंपायर से उलझे- Video

Advertisement

टी-20 कप के मुकाबले यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाने हैं और इसका फाइनल 14 नंवबर को दुबई में ही खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार 16 टीमें भाग ले रही है. 2007 में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने जीता था खिताब, फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास बनाकर कमाल कर दिया था. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम से फिर से उम्मीदें हैं. 

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

Featured Video Of The Day
Pahalgam हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, भाषण से पहले हाथ जोड़ मौन खड़े रहे PM Modi | Bihar