T20 World Cup: शुरू हो रहे विश्व कप के फॉर्मेट सहित जानिए तमाम महत्वपूर्ण A to Z बातें

T20 World Cup: विश्व कप को लेकर फैंस कई महत्वपूर्ण जानकारी जाना चाह रहे होंगे. चिंता न कीजिए, आपके सारे सवालों के जवाब उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 वर्ल्ड कप की प्रतिकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली:

टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) शुरू होने में बस चंद ही दिन बाकी बचे हैं. आज से तीन दिन बाद अक्टूबर 17 को पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे. और इसी के साथ ही टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा. पांच साल बाद आयोजित हो रहे संस्करण में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में बड़ी तादाद में फैंस टूर्नामेंट के बारे में डिटेल्स से जाने को बहुत ही ज्यादा बेकार हैं. करोड़ों फैंस के मन में विश्व कप को लेकर अभी भी कई सवाल चल रहे हैं, तो बहुत से फैंस भ्रमित हैं. इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं टूर्नामेंट से जुड़ी खास  बातें. चलिए बारी-बारी से जानकारी प्राप्त कर लीजिए: 

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

शुरू होने वाला टी20 वर्ल्ड कप तीन चरणों में खेला जाएगा. पहले राउंड में दो ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल हैं और ये राउंड-रॉबिन लीग के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. हर ग्रुप से दो टीमें अगले सुपर-12 राउंड में जाएंगी. 

राउंड -1:

ग्रुप A: श्रीलंका, ऑयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप B: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ एंड गिनी, ओमन

सुपर-12:
ग्रुप A: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप ए की शीर्ष टीम, ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम

ग्रुप  B: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम, ग्रुप बी की शीर्ष टीम

यह भी पढ़ें: 

ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे यादगार पल, करोड़ों फैंस में अभी भी भर देते हैं जोश, Video

Advertisement

इस वजह से टीम विराट को पाकिस्तानी जोड़ी से 24 अक्टूबर को रहना होगा सावधान

T20 World Cup में टीम इंडिया का मेंटॉर बनने के लिए धोनी ने फीस नहीं ली है, सौरव गांगुली बोले

Advertisement

पहला राउंड: अक्टूबर 17 से
दूसरा राउंड शुरू होगा:
सुपर-12 का दूसरा राउंड 23 से शुरू होगा, ऑस्ट्रेलिया और  दक्षिण अफ्रीका मैच से इसकी शुरुआत होगी. जबकि अगले दिन 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच होगा. 8 नवंबर को भारत के उसके आखिरी मैच के साथ दूसरे राउंड की समाप्ति होगी

Advertisement

सेमीफाइनल: ये मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे 

फाइनल: यह मैच 14 नवंबर को खेल जाएगा. 


प्वाइंट् सिस्टम: 

जीत: 2 प्वाइंट
टाई, कोई परिणाम नहीं: 1 अंक
हार जा मैच जब्त: 0 अंक

मैचों की टाइमिंग:  टूर्नामेंट के लगभग सभी दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे और मैचों की दो ही टाइमिंग हैं. एक मैच दोपहर 3:30 बजे से जबकि दूसरा मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा. 

Advertisement

T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा

क्या टूर्नामेंट में रिजर्व-डे हैं?

हां, दोनों सेमीफाइनल और फाइन मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखे गए हैं. मतलब अगर बारिश आती है या किसी और अन्य वजह से मैच रद्द होता है, तो यह अगले दिन खेला जाएगा, लेकिन यह बात बाकी दूसरे मैचों पर लागू नहीं होगी.  सेमीफाइनल और फाइनल में अगर अगर कम से कम दोनों टीमों के लिए पांच ओवर का खेल नहीं होता है, तो बाकी ओवरों का मैच अगले दिन होगा.

भारत के मुकाबले
24 अक्टूबर- बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर- बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर- बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर- बनाम बी 1
8 नवंबर- बनाम ए 2

VIDEO: IPL: विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटा, कोलकाता ने चार विकेट से हराया

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?