T20 World Cup: 5 पॉइंट में जानिए, कैसे पाकिस्तान को हरा सकती है टीम इंडिया

India vs Pakistan T20 World Cup: एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK) के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न के मैदान पर मैच खेलेगी. भारत के समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पाकिस्तान से कैसे जीत सकती है टीम इंडिया, 5 प्वाइ्ंट्स में समझिए

India vs Pakistan T20 World Cup: एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK) के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न के मैदान पर मैच खेलेगी. भारत के समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था. वहीं, हाल ही में एशिया कप के दौरान दोनों टीमों का सामना दो बार एक दूसरे के खिलाफ हुआ था जिसमें एक में भारत और एक में पाक को जीत मिली थी. हालांकि एशिया कप में शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की ओर से नहीं खेले थे. लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन शाह का सामना करना पड़ेगा. 

बता दें कि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था. कोहली, रोहित और राहुल को आउट कर शाहीन ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. अब एक बार फिर शाहीन भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बन गए हैं. भारतीय टीम को पाकिस्तान को बड़ी चुनौती मिलने वाली है, खासकर पाकिस्तानी पेस बैटरी से, हारिस रऊफ भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम पाक के खिलाफ मैच को कैसे जीत सकती है, 5 प्वाइंट में जानिए.

रवि शास्त्री ने चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, 2 बड़ी टीम को किया नजरअंदाज

Advertisement

सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तानी 'पेस बैटरी'
भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों से शुरूआत में बचकर रहना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को खासकर शुरूआत के 5 ओवर के दौरान पाकिस्तानी पेस बैटरी के खिलाफ सही रणनीति के साथ खेलनी होगा. यदि भारतीय बैटर शुरूआत के ओवर संभाल पाने में सफल रहे तो फिर मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो सकती है. 

Advertisement

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव को दिखाना होगा जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टॉप बल्लेबाजों को जमकर खेल दिखाना होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को जमकर बल्लेबाजी करनी होगी तो वहीं सूर्या को भी अपने ही अंदाज में जलवा दिखाना होगाय. भारत  के ये बल्लेबाज पिच पर जमकर खेल पाने में सफल रहे तो पाकिस्तान की हार निश्चित हो जाएगी. 

Advertisement

बाबर और रिजवान की चुनौती
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अकेले मिलकर भारत से मैच छीन लिया था. बाबर और रिजवान को जल्दी आउट कर भारत मैच में पकड़ मजबूत बना सकता है. भारतीय गेंदबाजों को दोनों बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलिय़न की राह दिखानी होगी.

Advertisement

फील्डिंग करनी होगी चुस्त दुरुस्त 
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को जीत हासिल करनी है तो अपनी फील्डिंग को चुस्त दुरुस्त करनी होगी. हाल के समय में भारतीय फील्डर मैदान पर औसत नजर आए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की फील्डिंग अच्छी रही थी. ऐसे में पाक के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों को हर एक मौके पर चौका लगाना होगा. 

पाकिस्तान के खिलाफ 19वां ओवर कौन करेगा, आखिरी के 5 ओवर में अच्छी गेंदबाजी
हाल के मैचों में देखा गया है कि भारतीय गेंदबाज आखिरी 5 ओवर में विरोधी बल्लेबाजों पर असर नहीं छोड़ पाते हैं जिससे मैच का पासा पलट जाता है. खासकर 19वां ओवर कौन करेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में हर्षल पटेल से 19वां ओवर कराई गई थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की ओर से 19वां ओवर कौन सा गेंदबाज करेगा, इसको लेकर सही रणनीति बनानी होगी. बुमराह की जगह शमी को टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में एक ओवर की गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाई थी. ऐसे में शमी पर ही डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

अगर भारतीय टीम पाक के खिलाफ मैच में इन 5 अहम फैक्टर को अच्छे ढंग में निभाने में सफल रही तो भारतीय टीम यह मैच जीत सकती है. अगर किस्मत ने दगा नहीं दिया तो...!

यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

विश्व क्रिकेट के 'सिकंदर' ने फिर से दुनिया को चौंकाया, T-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

भारत के फ़ैसले के बाद ताबूत में पाकिस्तान क्रिकेट!

Featured Video Of The Day
Maharashtra में दिखी संदिग्ध Pakistani Boat तो अलर्ट हो गए Coast Guard, तलाश जारी | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article