IND vs PAK, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में महामुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यदि रोहित मैच के दौरान अपने रंग में दिखाई दिए और 8 छक्के लगाने में सफल रहे तो अपने इंटरनेशनल करियर में 500 छक्के पूरा कर लेंगे. ऐसे करने वाले वो दुनिया के दूसरे और भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने 492 छक्के लगए हैं. बता दें कि क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्का लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
भारत के कप्तान रोहित ने अबतक तीनों फॉर्मेट में कुल 420 मैच की 437 पारियों में 492 छक्के लगाए हैं तो वहींक्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 483 मैच की 551 पारियों में 553 छक्के लगाने का कमाल किया है.
वहीं, दूसरी ओर बाबर आजम महान धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं. बाबर ने 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 60.60 की औसत के साथ 303 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. बाबर के पास अब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
बता दें कि एम एस धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कप्तान के तौर पर कुल 529 रन बनाए थे. धोनी ने 2007 से लेकर 2016 तक भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप कप्तान के तौर पर खेले थे. इस दौरान उन्होंने 33 पारियों में बल्लेबाजी की थी. यहां बाबर कप्तान के तौर पर धोनी से 226 रन पीछे हैं. यदि बाबर 226 रन इस सीजन में बना सकने में सफल रहे तो वो धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
टी20 वर्ल्डकप में भारत का महामुकाबला आज पाक से हिसाब चुकता करने की बारी