T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो यह टीम पहुंचेगी फाइनल में

India-England T20 World Cup semi-final gets washed out due to rain: T20 World Cup Final: पाकिस्तान ने अपने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम कौन होगी,

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो ...

T20 World Cup Final: पाकिस्तान ने अपने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम कौन होगी, उसका फैसला आज हो जाएगा. एडिलेड में आज भारत औऱ इंग्लैंड (IND vs ENG Semi Final) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है. आज जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी और 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ फाइनल मैच खेलेगी. भारत की टीम आज हर हाल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने चाहेगी. फैन्स कई दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होने का सपना देख रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या भारतीय खिलाड़ी फैन्स के इस सपने को साकार कर पाएंगे या नहीं. 

यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल लाइव स्कोरकार्ड

भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुए तो क्या होगा
बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. यदि आज एडिलेड में बारिश के कारण 10-10 ओवर का भी मैच नहीं हो पाया तो मैच अगले दिन खेला जाएगा. रिजर्व डे के दिन भी बारिश (due to rain) ने मैच का मजा किरकिरा किया और 10-10 ओवर भी मैच नहीं होने दिया तो फिर भारत की टीम फाइनल में सीधे प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, सुपर 12 स्टेज में भारत की टीम टॉप पर थी और इंग्लैंड अपने ग्रुप में नंबर 2 टीम थी. ऐसे में अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. 

कैसा रहेगी एडिलेड का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे. वैसे, बारिश का अनुमान 40 फीसदी है, लेकिन वह भी सुबह या रात में, वहीं, मैच के दौरान बादल छाए रहने की पूरी संभावनाएं हैं तो वहीं बारिश की केवल 6 फीसदी संभावनाएं हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आज मैच पूरा होगा. 

Advertisement

35 साल बाद वर्ल्ड  कप में भारत का इंग्लैंड से मुकाबला
35 साल के बाद भारतीय टीम आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है. आखिरी बार 1987 में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मुंबई में 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें इंग्लैंड को 35 रन से जीत मिली थी. आज भारतीय टीम के पास उस पुराने जख्म को भरने का मौका होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े

Nz vs Pak semifinal: पाकिस्तान की जीत पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, जाफर ने भी जड़ा "छक्का"

PAK vs NZ: बाबर एंड टीम की जीत के साथ Live TV पर झूम उठे पाकिस्तानी दिग्गज, देखें उनके डांस का Video

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की संभावनाएं बढ़ी

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोपों के पीछे America की गंदी अंदरूनी राजनीति और भारत विरोधी ताकतों का हाथ है?
Topics mentioned in this article