आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीते 11 नवंबर को पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ओवर शेष रहते पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गए. मैच के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने टीम के 27 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को हार का जिम्मेदार ठराया और उन्हें जमकर भला बुरा कहा.
दरअसल मैच के दौरान अहम मौके पर अली से मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का एक कैच छुट गया था. इसके पश्चात् वेड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए और विपक्षी टीम को जीत से दूर धकेल दिया. रोमांचक मुकाबले में मिली इस हार को पाक क्रिकेट प्रेमी पचा नहीं पाए और उन्होंने अली के साथ-साथ उनकी पत्नी जो भारतीय मूल की हैं को अपना जमकर निशाना बनाया, और कुछ अशोभनीय भाषाओं का भी इस्तमाल किया.
Happy Birthday Adam Gilchrist: गिलक्रिस्ट ने पूरी की जीवन की हाफ सेंचुरी, यादगार रहा है करियर
पाक क्रिकेट प्रेमियों द्वारा लगातार निशाना बनाए जानें के बाद अब अली ने ट्वीट करते हुए उनसे अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. अली ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे ज्ञात हैं आप लोग काफी निराश हैं क्योंकि मैं आप सभी लोगों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी शायद ही हो. आप लोगों को मुझसे जो उम्मीदें हैं उसके लिए निराश न हों. मैं पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्तर पर सेवा करना चाहता हूं. इसलिए मैंने दोबारा कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मैं और मजबूत होकर आपके सामने आऊंगा. आपके प्यारे मैसेज और दुआओं के लिए शुक्रिया. मुझे इसकी सख्त जरूरत थी.'
T20 World Cup: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फैंटेसी टिप्स, प्रिडिक्शंस
.