वसीम जाफर की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

T20 World Cup 2024 finalist, किन दो टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा. इसको लेकर वसीम जाफऱ ने भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prediction for T20 World Cup 2024 finalist

T20 World Cup 2024 Prediction for finalist: भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भविष्यवाणी की है. जाफर ( Wasim Jaffer Prediction  for T20 World Cup) ने दो ऐसी टीम के नाम को लेकर बात की है जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकती है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. इस बार पहली बार अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जा रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. 

बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है. जाफर को लगता है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंच सकती है. जाफर ने इसको लेकर कहा, "मुझे लगता है कि इस बार भी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा."

इसेक अलावा जाफऱ ने 4 टीमों के भी नाम लिए जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. जाफऱ के अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने कोहली को लेकर भी भविष्यवाणी की है. 

जाफर को लगता है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली होंगे, वहीं, जाफर ने माना है कि इस बार बुमराह भारत के लिए एक्स फैक्टर हैं और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं. 

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफऱ ने अफगानिस्तान की टीम को वह टीम माना है जो उलटफेर कर सकती है, जाफऱ का मानना है कि टीम के साथ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और यह टीम बड़ी से बड़ी टीम को हराने का मद्दा रखती है. 

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करे ंतो भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब जीता है, वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम दो दफा खिताब जीतने में सफल रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़े-  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-   यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का X- Factor, अंबाती रायडू ने बताया

ये भी पढ़े-  नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Bihar DGP Vinay Kumar ने बताया Anant Singh का अब क्या होगा? | Bihar Election
Topics mentioned in this article