इंग्लैंड को लगा बहुत बड़ा झटका, बैर्यस्टो विश्व कप से हुए बाहर, टीम रोहित के लिए है बड़ा सबक

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि लीड्स में गोल्फ खेलते हुए हुयी दुर्घटना में बैर्यस्टो के निचला हिस्सा चोटिल हा गया है. बैर्यस्टो अगले सप्तार विशेषज्ञ को दिखाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जॉनी बैर्यस्टो का विश्व कप से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है
नई दिल्ली:

शुक्रवार को साल के आखिर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ, तो उसके लिए एक मनहूस खबर भी आयी. और उसके आतिशी बल्लेबाज  जॉनी बैर्यस्टो मेगा इवेंट से बाहर हो गए. गोल्फ खेलते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज के शरीर के निचेल हिस्से में चोट आयी है. और इस चोट के कारण बैर्यस्टो बाकी सीजन के साथ ही टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं. 

Asia Cup 2022: सोशल मीडिया बोला बीसीसीआई ने की गलती, जडेजा की जगह पटेल नहीं, इस खिलाड़ी को चुनना था

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि लीड्स में गोल्फ खेलते हुए हुयी दुर्घटना में बैर्यस्टो के निचला हिस्सा चोटिल हा गया है. बैर्यस्टो अगले सप्तार विशेषज्ञ को दिखाएंगे, जिससे उनकी चोट की प्रकृति को लेकर बुरी तरह से सुनिश्चित हुआ जा सके. बैर्यस्टो ने चोट को लेकर सोशल मीडिया पर बयान भी जारी किया है.

Advertisement

बैर्यस्टो ने लिखा, "दुर्भाग्यवश आगे भविष्य में सभी मैचों/दौरों में मैं अनुपलब्ध नहीं हूं. वजह यह है कि मेरी टांग का निचला हिस्सा चोटिल हो गया है और इसके ऑपरेशन की जरूरत होगी. यह चोट तब लगी, जब आज सुबह गोल्फ खेलते हुए मैं फिसल गया." उन्होंने आगे लिखा कि मैं दुखी हूं और इस सप्ताह ओवल में होने वाले मुकाबले के लिए हर शख्स को शुभकामना देना चाहता हूं. साथ ही, उन साथियों को भी, जो टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. वैसे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए जहां बेन डकेट को टीम में शामिल किया गया है, तो टी20 विश्व कप के लिए बैर्यस्टो के विकल्प का ऐलान नहीं हुआ है. 

Advertisement

भारत के लिए बड़ा सबक हैं बैर्यस्टो!

इसमें दो राय नहीं कि बैर्यस्टो की चोट से इंग्लैंड के विश्व कप के आसार पर असर जरूर पड़ेगा. बहरहाल, उनका बाहर होना टीम रोहित और उसके सितारा खिलाड़ियोें के लिए बड़ा सबक है. और सबक यह है कि अब जबकि टी20 विश्व कप में बहुत ही कम समय बाकी बचा है या मेगा इवेंट नजदीक आ रही है, तो ऐसे खेल खेलने से बचें. इसमें मैचों से पहले वार्म-अप के दौरान कुछ ऐसे जोखिम भरे खेल भी शामिल हैं, जिन्हें खेलने से खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. काफी पहले हम युवराज सिंह का केस भी देख चुके हैं. उम्मीद है कि भारतीय मैनेजमेंट इस केस से सबक लेगा और उन खिलाड़ियों को खास दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जिनका विश्व कप में खेलना लगभग पक्का है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई, देखिए ड्रेसिंग रूम में जश्न का Video 

रवींद्र जडेजा का नाम लेकर मयंती लैंगर ने लिए संजय मांजरेकर के मजे, पूर्व क्रिकेटर का देखने लायक रिएक्शन-Video 


Asia Cup 2022 की सबसे बड़ी कवरेज देखिए सिर्फ NDTV Sports Hindi पर, VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramji Lal के घर साजिश के तहत हुआ हमला, मुझे भी मिल रही धमकी, Agra में बोले Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article