T20 World Cup: विराट और मैथ्यू हेडन के साथ खास क्लब में शामिल हुए बाबर आजम

पाक बनाम स्कॉटलैंड मैच के दौरान 27 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली. मैच के दौरान उन्होंने एक खास मुकाम भी हासिल किया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खास क्लब में शामिल हुए बाबर आजम
शारजाह:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 41वां मुकाबला बीते कल पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland National Cricket Team) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पड़ोसी देश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने विपक्षी टीम को 72 रनों से शिकस्त देते हुए इस टूर्नामेंट की लगातार पांचवीं सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान एक बार फिर 27 वर्षीय पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली. मैच के दौरान उन्होंने एक खास मुकाम भी हासिल किया. 

दरअसल आजम से पहले T20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के नाम दर्ज था. हेडन ने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चार अर्धशतक जड़े थे. वहीं भारतीय कप्तान ने साल 2014 में उम्दा खेल दिखाते हुए कुल चार अर्धशतक लगाए थे. कल के मुकाबले से पहले T20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इन्ही दोनों बल्लेबाजों के नाम दर्ज था, लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान भी अब इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

IND vs NAM: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs नामीबिया मैच का लाइव प्रसारण

बाबर आजम ने T20 वर्ल्ड कप 2021 में अबतक पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 66.00 की एवरेज से 264 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. T20 वर्ल्ड कप 2021 का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाना अभी बाकि है. ऐसे में उम्मीद है आजम इस खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं. 

Advertisement

T20 World Cup: इन 4 बड़ी वजहों से भारत नहीं कर सका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी

बता दें मौजूदा समय में वह T20 वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आजम के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लिश विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का नाम आता है. उन्होंने इस सीजन पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 120.00 की एवरेज से 240 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक निकला है.

Advertisement

India vs Namibia: फेंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Mahila Samman Yojana: LG ने महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश किए जारी | Breaking News