T20 WC 2024: नासिर हुसैन की बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

Nasser Hussain Prediction on T20 WC 2024 Finalist: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain on T20 WC 2024 Finalist

Nasser Hussain Prediction on T20 WC 2024 Finalist: टी20 विश्व कप के आगाज़ से पहले तमाम तरह की चर्चा हो रही है की कौन सी टीम कितनी मजबूत है, किस टीम की स्क्वाड सबसे अच्छी है, कौन सी टीम जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन इन सब के बीच कुछ नाम ऐसे हैं जिनकी भविष्यवाणी सच में सोचने पर मजबूर कर देती हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया की वो दो टीम कौन सी होंगी जो आगामी टी 20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेलेंगी. इस दौरान नासिर हुसैन ने गत चैंपियन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले की भविष्यवाणी की. नासिर हुसैन की माने तो इंग्लैंड टीम एक बार फिर पूरी तरह से लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए तैयार है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को फाइनल में कड़ी टक्कर देगी. 

भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपनी रणनीति को लेकर चर्चा में रही थी लेकिन लगातार जीत के बाद टीम इंडिया आखिरी में जाकर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई लेकिन इस बार फॉर्मेट अलग है और टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हुए कई नाम इस बार के आईपीएल में खेल रहे हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा लेकिन इसके साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान समेत कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं जिसकी वजह से इस बार का मुकाबला और भी रोमांचक होगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है, वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Sanju Samson) को भी जगह दी गई है. चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Advertisement

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Featured Video Of The Day
West Bengal के Nadia में एक पटाखा Factory में धमाका, हादसे में 4 लोगों की मौत | Breaking News
Topics mentioned in this article