T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से हर हाल में तलाशने होंगे ये 4 बड़े जवाब

Bangladesh vs India, Warm-up at New York, T20 World Cup: टीम इंडिया 1 जून को वॉर्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Ban Warm-Up Match: टीम इंडिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जल्द ही शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के वॉर्म-अप मैच शुरू हो चुके हैं. टीम इंडिया (Team India) ने मेगा इवेंट के लिए अभ्यास का आगाज बुधवार से शुरू कर दिया. और टीम रोहित शनिवार को बांग्लादेश (Ind vs Ban Warm-up) के खिलाफ अपने इकलौते मैच खेलकर 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही प्रतियोगिता में अपने अभियान का आगाज करेगी, लेकिन इस बार टीम रोहित के साथ एक घाटे की बात यह है कि उसे मुख्य प्रतियोगिता से पहले सिर्फ एक ही प्रैक्टिस मैच मिला है. और भारतीय प्रबंधन के पास तमाम पेंच कसने के  लिए यही इकलौता मैच है. कुल मिलाकर इस मैच के जरिए टीम इंडिया के पास हासिल करने के लिए कई लक्ष्य हैं. चलिए इनसे आपका परिचय करा देते हैं. 

"अब विराट दो साल पहले जैसे...", मांजरेकर ने विराट को लेकर कह दी यह बड़ी बात

1. परफैक्ट फाइनल XI संयोजन

द्रविड़ एंड कंपनी की सबसे बड़ुी चुनौती यही बन चली है. प्रैक्टिस मैच में द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को अभ्यास कराना चाहेंगे. लेकिन मन में कई विचार चल रहे होंगे. इसमें कोहली से ओपनिंग करना भी शामिल है, तो संजू सैमसन को इलेवन का हिस्सा भी बनाना. और प्रबंधन को सबसे ज्यादा माथापच्ची बॉलिंग कॉम्बिनेशन को लेकर करनी होगी

2. हालात में ढालना बड़ा चैलेंज?

अब जबकि टीम इंडिया पहली बार नए देश और नई पिचों पर खेलने जा रही है, तो बड़ा चैलेंज यही है कि क्या भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच से खुद को यहां के हालात में ढाल पाएगी?  यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद ही काफी हद तक  मिल पाएगा

Advertisement

3. ओपनरों की  फॉर्म जरूरी है

रोहित की फॉर्म आईपीएल में बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाली रही, तो यशस्वी जायसवाल भी प्रबंधन को चिंता दे रहे हैं. रोहित संपन्न हुए टूर्नामेंट के ज्यादा मैचों में फ्लॉप रहे. हालांकि, उन्होंने एक शतक और पचासे के साथ 30.12 के औसत से 416 रन बनाए, लेकिन निरंतरता का अभाव साफ दिखाई पड़ा. वहीं, जायसवाल का हाल भी एकदम रोहित जैसा ही रहा. टीम चयन से पहले उन्होंने धमाकेदार शतक जड़कर अपनी जगह जरूर पक्की कर ली, लेकिन निरंतरता गायब रही. यही वजह रही कि जायसवाल आईपीएल में 31.07 का औसत ही निकाल सके, लेकिन यहां अब दोनों के लिए एक ही मैच है

Advertisement

4. सिराज की फॉर्म, चयन और बॉलिंग कॉम्बिनेशन?

सिराज का टीम में चयन तो हो गया, लेकिन सिराज की फॉर्म और उन्हें इलेवन में खिलाने को लेकर प्रबंधन के लिए निर्णय लेना आसान होने नहीं जा रहा. वहीं, अगर सिराज की फॉर्म आईपीएल की तरह ही रही, तो भारत का सिरदर्द खासा बढ़ेगा. और यह भी देखना होगा कि भारत बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा रखता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud