T20 WC 2024: क्या आप भी भारतीय मैचों की टाइमिंग को लेकर हैं परेशान? तो यहां है आपका सटीक जवाब

T20 World Cup 2024 starting date and timing according to indian standard: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से देख सकते हैं? यहां है सटीक जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team Inida

T20 World Cup 2024 starting date and timing according to indian standard: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का आगाज 1 जून (आज) से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान टीम अमेरिका की भिड़ंत कनाडा के साथ है. वहीं ब्लू टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी. अहम मुकाबले से पूर्व भारतीय फैंस मैचों की टाइमिंग को लेकर ज्यादा परेशान हैं. अगर आपकी भी यही समस्या है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं. 

बता दें टीम इंडिया के लीग चरण के सभी मुकाबले अमेरिका में ही खेले जाएंगे. ब्लू टीम अपने शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी, जबकि आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा. न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मैच वहां के समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. वहीं भारतीय समयानुसार देखें तो यह मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे. 

यानि क्रिकेट प्रेमी लीग चरण के शुरुआती 3 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से देख पाएंगे. वहीं लीग चरण का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के समयानुसार 10:30 बजे आयोजित होगा. लेकिन भारत में फैंस इस मैच का भी लुत्फ रात 8 बजे से उठा पाएंगे. 

ग्रुप 'ए' में है भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप 'ए' में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीम शामिल है. 

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है. उसके बाद ब्लू टीम 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के साथ खेलेगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 

Advertisement

रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup से एंड्रयू साइमंड्स को भेज दिया गया था घर, जानते हैं क्या था रीजन?

Featured Video Of The Day
Canada Immigration: Trudeau खत्म करेंगे Express Entry System, Indian Professional पर क्या होगा असर?