T20 World Cup 2022: महज कुछ मिनटों में बिके भारत-पाक मैच के टिकट, 'सुपर 12' में इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

महज कुछ मिनटों में बिक गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के सभी टिकट

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत बनाम पाकिस्तान
नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Men's T20 World Cup 2022) का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में किया जा रहा है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. वहीं 'सुपर 12' चरण के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे. T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को पिछले साल की विजेता मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पिछले साल की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड (England) की टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी.

इस टूर्नामेंट का तीसरा बेहद रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. भारत-पाक मुकाबले को लेकर लोगों की दिलचस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले के सभी टिकट महज कुछ मिनटों में ही बिक गए. 

एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगाई फटकार, जस्टिन लैंगर से जुड़ा है मामला

दरअसल आईसीसी (ICC) ने बीते सोमवार को आगामी टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री की घोषणा की थी और इसके कुछ मिनटों बाद ही सभी टिकट बिक गए. यही नही 27 अक्टूबर को एससीजी में खेले जानें वाले दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश और दूसरे मुकाबले में भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता मुकाबले के भी सभी टिकट बिक चूके हैं. 

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के शुरूआती मुकाबले इस प्रकार हैं- 

- भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

- भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

- भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ स्थित पर्थ क्रिकेट ग्राउंड)

- भारत बनाम बांग्लादेश, दो नवंबर (एडीलेड ओवल)

- भारत बनाम ग्रुप बी विनर, छह नवंबर (मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया

. ​

Featured Video Of The Day
Georgia में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, 220 लोग हिरासत में
Topics mentioned in this article