T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद यह उम्मीद थी कि टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और कोहली के लिए वर्ल्ड कप जीतेगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इस बार भी भारत की झोली आईसीसी (ICC) खिताब से खाली रह गई. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को जीत मिली और इसके साथ ही भारत के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद खत्म हो गई. न्यूजीलैंड एक बार फिर भारतीय टीम के लिए काल बन गई. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 वर्ल्ड कप में इस टीम ने भारत को आगे आने नहीं दिया. एक तो भारत को मैच में हराया और दूसरा अफगानिस्तान से जीतकर कोहली के वर्ल्ड कप जीतने के खिताब को खत्म कर दिया.
Pakistan vs Scotland: मोहम्मद रिजवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ मचाया धमाल
इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान ने दिया था. जब पाकिस्तान ने कोहली एंड कंपनी को 10 विकेट से हराकर पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया. पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम का मनौबल बुरी तह से चूर हो गया. हालांकि अगले दोनों मैच में भारत को शानदार जीत मिली लेकिन दूसरी टीमों पर निर्भर रहना, टीम के लिए भारी पड़ा.
कोहली खेलेंगे अपना आखिरी टी-20 मैच
कप्तान के तौर पर कोहली अपना आखिरी टी-20 मैच नामीबिया के साथ 8 नवंबर को खेलेंगे. यह मैच कप्तान कोहली का आखिरी टी-20 मैच होगा. कप्तान कोहली चाहेंगे कि इस मैच को जीतकर कप्तानी पद से हटें.
कप्तान के तौर पर कोहली
अबतक विराट ने 49 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें 31 में भारत को जीत दिलाई, जिसमें केवल 16 मैचों में भारत को हार मिली है. नामीबिया के खिलाफ कोहली कप्तान के तौर पर 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.
भारत को टी-20 टीम में मिलेगा नया कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में नया कप्तान मिलने वाला है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान टी-20 क्रिकेट में संभालेंगे. वहीं, कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि भारत को अब आगे की रणनीति बनानी चाहिए और एक युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपनी चाहिए, जिससे भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित रह सके. वैसे, रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल भी टी-20 टीम के कप्तान बन सकते हैं.
राहुल द्रविड़ नए कोच
अब भारतीय टीम को नया कोच राहुल द्रविड़ के तौर पर मिला है. 2022 में ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम आने वाले समय में आईसीसी का कोई खिताब जीत पाएगी या नहीं.
VIDEO: ब्रावो ने लिया संन्यास, क्रिस गेल की जमैका में आखिरी मैच खेलने की तमन्ना