सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई टीम (Mumbai Team) के 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों ने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI को इस बात की पुष्टि की है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि, "हां, शम्स मुलानी, साईराज पाटिल, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और प्रशांत सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे अब टूर्नामेंट के लीग चरण को नहीं खेल पाएंगे. वहीं, बाकी खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं.'
नामिबिया के गेंदबाज ने किया अजूबा, ICC ने कहा- T20 World कप इतिहास का सबसे सनसनीखेज पहला ओवर..'
भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की अगुवाई करेंगे, पृथ्वी शॉ को उपकप्तान बनाया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल को भी 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मुंबई क्रिकेट संघ की वरिष्ठ चयन समिति जिसमें सलिल अंकोला (अध्यक्ष), गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाई और आनंद याल्विगी ने 4 नवंबर से गुवाहाटी में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक ऑल टी 20 ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया था.
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के साथ 4 नवंबर को खेलने वाली है. मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का खिताब एक बार भी नहीं जीत पाई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, रहाणे की कप्तानी में इस बार मुंबई यह टूर्नामेंट जीत पाएगी या नहीं.
मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोर, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, सैराज पाटिल, अमन खान , अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी, रोयस्तान डायस
VIDEO: IPL 2021: अगले साल से IPL में 2 नई टीमें, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका