VIDEO: इस फील्डिंग को क्या नाम दें? 6 रन बचाने के लिए खिलाड़ी ने जान दांव पर लगा दिया

Sri Lanka vs Netherlands, T20 World Cup 2024: सेंट लूसिया में नीदरलैंड के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने मैदान में फील्डिंग के दौरान अजीबोगरीब तरीके से क्षेत्ररक्षण करते हुए सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sybrand Engelbrecht

Sri Lanka vs Netherlands, T20 World Cup 2024: सेंट लूसिया में नीदरलैंड के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने मैदान में फील्डिंग के दौरान अजीबोगरीब तरीके से क्षेत्ररक्षण करते हुए सबको हैरान कर दिया है. मैदान में यह वाक्या 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला. नीदरलैंड की तरफ से यह ओवर वैन बीक डाल रहे थे. वहीं विपक्षी टीम के लिए असलांका बल्लेबाजी कर रहे हैं. बीक की फुलटॉस गेंद पर असलांका ने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया और गेंद सीमा रेखा से बाहर जाती हुई नजर आई. 

हालांकि, गेंद सीमा रेखा से बाहर पहुंचती. उससे पहले साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने जिस तरह से फील्डिंग करते हुए रन बचाने का प्रयास किया. वह देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने पीछे की तरफ से हवा में छलांग लगाते हुए करीब-करीब कैच को पकड़ लिया था. लेकिन जब उन्हें लगा कि वह सीमा रेखा से पहले खुद को नहीं रोक पाएंगे तो उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर फेंकते हुए खुद सीमा रेखा के बाहर चले गए. 

Advertisement

मैदानी अंपायरों ने जब रिब्यु में देखा तो गेंद फेंके जाने से पूर्व एंगेलब्रेक्ट का पैर बाउंड्री लाइन से टच होती हुई नजर आई. जिसकी वजह से इए गेंद को छक्का करार दिया गया. मगर मैदान में उन्होंने जिस तरह से रन बचाने का प्रयास किया. उसे देख हर कोई हैरान था. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर भी उनकी सराहना करते हुए नजर आए. 

Advertisement

बात करें मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 9 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक छक्का की मदद से महज 11 रन बना पाए. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में नीदरलैंड की टीम को 83 रन के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्यों बाबर आजम सहित 5 खिलाड़ी नहीं लौट रहे पाकिस्तान? गुरु कर्स्टन का जानें हाल
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Water Crisis: मुंबई वालों को बड़ी राहत, पानी टैंकर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल | City Center