6, 6, 6, 0, 6, 2,' सूर्यकुमार यादव की सुनामी, 6 गेंद पर ठोके 26 रन, ऐसा कर T20I में बना दिया तूफानी रिकॉर्ड

India vs Hong Kong: हांगकांग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. सुर्या ने 26 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
6, 6, 6, 0, 6, 2,' सूर्यकुमार यादव की सुनामी

India vs Hong Kong: हांगकांग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. सुर्या ने 26 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी तूफानी पारी में सुर्या ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. यानि उन्होंने अपने 68 रन में से 60 रन सिर्फ चौके और छक्के से लगाए. बता दें कि यादव जी ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया था. हांगकांग के खिलाफ मैच में जहां दूसरे बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे वहां सूर्यकुमार ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश करके हर किसी को हैरान कर दिया. 

सूर्यकुमार यादव ने मचाया बवाल, लगाया ऐसा शॉट जिसे देख गेंदबाज ही नहीं विराट के भी उड़े होश- Video

बता दें कि भारतीय पारी के आखिरी ओवर में सुर्यकुमार ने 26 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 21 रन भागकर लिए. इसी ओवर में उन्होंने लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का लगाकर यह उम्मीद जता दी थी कि वो हर गेंद पर छक्का लगाने वाले हैं. लेकिन गेंदबाज Haroon Arshad की किस्मत अच्छी थी कि चौथी गेंद को सूर्यकुमार अच्छी तरह से नहीं खेल पाए. लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर यादव ने छक्का लगाया और फिर बाद में आखिरी गेंद पर 2 रन लिए. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सुर्या ने आखिरी ओवर में 26 रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया. टी-20 इंटरनेशनल में यादव भारत की ओर से 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, दीपक चाहर और सुर्यकुमार यादव ने ही 20वें ओवर में 19 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement

इसके साथ-साथ यह टी-20 इंटरनेशनल में सुर्या ने छठा अर्धशतक जमाया और भारत कोजीत दिलाने में सफल रहे. सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव को यह पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजए गए. यादव जी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैच खेलकर 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisement

वहीं, सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. रोहित ने भी 22 गेंद पर अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था. अब सूर्या ने भी 22 गेंद पर अर्धशतक जमाकर रोहित की बराबरी कर ली. 

सबसे तेज T20I अर्धशतक जमाने वाले भारतीय 

12 iगेंद - युवराज बनाम इंग्लैंड, 2007

18 गेंद - राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021

19 गेंद - गंभीर बनाम श्रीलंका, 2009

20 गेंद - युवराज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007

20 गेंद - युवराज बनाम श्रीलंका, 2009

21 गेंद - कोहली बनाम वेस्टइंडीज, 2019

22 गेंद - धवन बनाम श्रीलंका, 2016

22 गेंद- रोहित बनाम वेस्टइंडीज, 2016

22 गेंद- सूर्यकुमार यादव बनाम हांगकांग 2022

मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 192 रन 20 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए जिसके बाद हांगकांग की टीम 20 ओवर में केवल 152 रन ही बना सकी. भारतीय टीम यह मैच 40 रन से जीतने में सफल रही.

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article