Suryakumar Yadav Rahul Tripathi: भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच (IND vs NZ 3rd T20I) में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 126 रन की पारी खेलकर महफिल लूट ली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजे गए लेकिन सूर्यकुमार यादव मैच का असली हीरो गिल को नहीं बल्कि किसी और को मानते हैं. दरअसल, सूर्या ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है. सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की हो किसी और का नहीं बल्कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) है. इस तस्वीर पर त्रिपाठी की तस्वीर पर 'गेम चेंजर' लिखा हुआ है.
यानि सूर्या मैच का असली गेम चेंजर खिलाड़ी त्रिपाठी को मानते हैं. दरअसल, भारत ने जब अपनी पारी शुरू की थी पहला विकेट दूसरे ही ओवर में ईशान किशन के रूप में गिरा था. उस समय भारतीय टीम का स्कोर केवल 7 रन था. इसके बाद बैटिंग करने राहुल त्रिपाठी आए थे. यह एक ऐसा पल था जो मैच को बदल भी सकता था. लेकिन इस दबाव वाले समय में त्रिपाठी ने संभल कर नहीं बल्कि तूफानी पारी खेलने का सिलसिला शुरू किया.
यही कारण था कि भारत ने एक विकेट गिरने के बाद भी तेजी से 87 रन केवल 9वें ओवर के अंदर पूरा कर लिए थे. जिससे भारत के ऊपर बना दबाव पूरी तरह से निकल गया था और शुभमन गिल को भी फ्री होकर खेलने की सहुलियत मिली.
त्रिपाठी ने केवल 22 गेंद पर 44 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाए, उन्हें ईश सोढ़ी ने अपनी मामूली गेंद पर आउट किया. आउट होने के बाद राहुल काफी निराश थे. भारत का दूसरा विकेट 87 रन पर गिरा था. इसके बाद गिल ने अपनी बल्लेबाजी का अंदाज बदला और तेजी से शतक लगाकर भारत के लिए जीत की कहानी लिथी.
--- ये भी पढ़ें ---
* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi