"मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था " विराट कोहली के बारे में बोले सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विराट कोहली के हाव भाव दिल छूने वाले थे. मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था. मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं और जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उनसे साथ में चलने के लिए कहा. वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ शानदार पारी खेली
नई दिल्ली:

सूर्यकुमार यादव की एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेली गई लाजवाब पारी से विराट कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने टोपी उतार कर उन्हें नमन किया जिसे मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिल छूने वाला करार दिया सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ केवल 28 गेंदों पर नाबाद 66 रन की धुआंधार पारी खेली इसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं. भारत ने यह मैच 40 रन से जीत कर सुपर चार में जगह बनाई.

उनकी बेहतरीन पारी कोहली की 44 गेंदों पर खेली गई नाबाद 59 रन की पारी पर हावी हो गई. भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के सामने सिर झुकाया और कहा ‘‘क्या है यह.'' सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विराट कोहली के हाव भाव दिल छूने वाले थे. मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था. मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं और जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उनसे साथ में चलने के लिए कहा. वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं.''

सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया. हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है. वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैंने बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है.''

Advertisement

पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए. इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई. सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ परिस्थिति ऐसी थी कि मेरे लिए क्रीज पर उतरते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी था. विकेट शुरू में थोड़ा धीमा खेल रहा था और मैंने विराट कोहली से बात की. उन्होंने मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी. मेरी रणनीति भी स्पष्ट थी और इसलिए मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया.'' सूर्यकुमार ने केवल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. भारत लगातार दूसरी जीत से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है.

Advertisement

NDTV Sports Hindi पर Asia Cup 2022 की सबसे बड़ी कवरेज, देखिए स्पेशल VIDEO

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article