Video: पृथ्वी शॉ- SKY ने फिल्म 'बाजीगर' के कॉमेडी सीन की उतारी नकल- बोले- 'हम पागल नहीं, हमारा दिमाग खराब है'

सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ (Suryakumar Yadav and Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और 14 अगस्त को लॉर्ड्स में भारतीय टीम के खेमें शामिल भी हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ ने दिखाया गजब का एक्टिंग स्किल

सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ (Suryakumar Yadav and Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और 14 अगस्त को लॉर्ड्स में भारतीय टीम के खेमें शामिल भी हो गए हैं. दोनों को लॉर्ड्स में भारतीय टीम के साथ देखा गया था. बता दें कि  इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और अवेश खान के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के रूप में दोनों खिलाड़ी 3 अगस्त को यूनाइटेड किंगडम पहुंचे थे. दोनों एक साथ ही इंग्लैंड पहुंचे थे. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों खिलाड़ी शाहरूख खान की फिल्म बाजीगर (Shah Rukh Khan starrer- Baazigar) के एक सीन को रिक्रिएट करते हुए दिख रहे हैं. 

Viral Video: दर्शक दीर्घा में बैठे शख्स का गजब कारनामा, कैच लेते ही गिरा अपने सीट पर से, लेकिन..

दोनों फिल्म के सीन जिसमें जॉनी लीवर और दिनेश हिंगू एक साथ थे, उस सीन में दोनों एक्टर की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी मजेदार है जिसे देखकर फैन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सूर्यकुमार यादव ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Advertisement
Advertisement

वीडियो में दोनों क्रिकेटरों का अभिनय कौशल बेहह ही कमाल का नजर आ रहा है. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी वीडियो पर कमेंट किए हैं तो वहीं पृथ्वी शॉ ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हम पागल नहीं है हमारा दिमाग खराब है,'

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब इन खिलाड़ियों ने मिमिक्री का हुनर दिखाया है. इन दोनों को पहले सलमान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के एक सीन की नकल करते देखा गया था, उन्होंने उस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन दिया: "सर आप पुरुष ही नहीं, महा पुरुष हैं.'

Advertisement

CPL 2021 का पूरा शेड्यूल, पूरी टीम, जानें कब कौन सा मैच है, भारत में कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, पूरी डिटेल्स

दूसरी ओर इंग्लैंड से भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को खेला जाएगा. चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होते हैं या नहीं. सूर्यकुमार यादव ने अबतक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है, पृथ्वी ने अबतक 5 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल चुके हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
BMC चुनाव को लेकर BJP की रणनीति क्या? | BMC Elections | Amit Shah | NDTV India