VIDEO: सूर्यकुमार यादव से लोग लगा रहे थे छक्के-चौके की उम्मीद, इस गेंदबाज ने पहले ही गेंद पर कर दिया बत्ती गुल

Suryakumar Yadav, Vidarbha vs Mumbai, Semi Final 2: रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच नागपुर में खेला जा रहा है. जहां मुंबई की टीम को अपने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिना खाता खोले आउट हो गए सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav, Vidarbha vs Mumbai, Semi Final 2: रणजी ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से विदर्भ और मुंबई के बीच नागपुर में खेला जा रहा है. जहां मुंबई की टीम को अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर वह पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए. मैच के दौरान उन्होंने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच पार्थ रेखाडे की गेंद को रोकने के प्रयास में कैच आउट हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विदर्भ की तरफ से पारी का 41वां ओवर लेकर आए पार्थ ने तीसरी गेंद लेग स्टंप को निशाना बनाकर तेजी से अंदर की तरफ घुमाया. जहां सूर्या गेंद को समझने में पूरी तरह नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पास में ही उछल गई. जिसे दानिश मालेवार ने लपकते हुए उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.

विदर्भ के खिलाफ संघर्ष कर रही है मुंबई  

दूसरे दिन की समाप्ति तक मुंबई की टीम 59 ओवरों में 188 के योग पर अपने सात अहम विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. आउट होने वाले खिलाड़ी आयुष म्हात्रे (09), विकेटकीपर बल्लेबाज आकाश आनंद (67), सिद्धेश लाड (35), कैप्टन अजिंक्य रहाणे (18), सूर्यकुमार यादव (00), शिवम दुबे (00) और शार्दुल ठाकुर (37) हैं.

विपक्षी टीम विदर्भ की तरफ से दूसरे दिन की समाप्ति तक पार्थ रेखाडे ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा यश ठाकुर के खाते में दो, जबकि दर्शन नालकंडे और हर्ष दुबे को एक-एक सफलता हासिल हुई है. 

383-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी विदर्भ 

इससे पहले विदर्भ की टीम नागपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 107.5 ओवरों में 383-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर दानिश मालेवार रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 157 गेंदों का सामना किया. इस बीच 50.32 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- कैसी है दुबई की पिच, पांच स्पिनरों का फार्मूला टीम इंडिया को आएगा काम? जानें पिच क्यूरेटर की जुबानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jamia Millia Islamia में 17 छात्र हुए Suspend, क्या था कारण, जानिये खुद सस्पेंडट छात्रों से
Topics mentioned in this article