'जमीन निगल गई या आसमान', गेंद खोजते-खोजते परेशान हो गए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर, VIDEO

Suryakumar Yadav, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 50th Match: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शॉट के बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर को सीमारेखा के पास गेंद को ढूंढते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 50th Match: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब चीज देखने को मिली. जिसके बाद जो कोई इस वीडियो को देख रहा है. वह मुस्कुराने पर मजबूर हो जा रहा है. यह वाक्या मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से खेले गए एक शॉट के बाद एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बाउंड्री लाइन के बाहर गेंद को ढूंढते हुए देखा गया. इस दौरान नमन धीर भी उनका साथ दे रहे थे. मगर दोनों खिलाड़ियों को सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद वह निराश कदमों के साथ दोबारा मैदान में आ गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

राजस्थान रॉयल के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रहा जलवा 

क्षेत्ररक्षण से पहले बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच 208.70 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन खूबसूरत छक्के निकले. 

Advertisement

एमआई को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए रयान रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव और कैप्टन हार्दिक पंड्या ने क्रमशः 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 16.1 ओवरों में 117 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने 30 रनों की पारी खेली. मगर यह पारी भी आरआर की टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या ने रच दिया इतिहास, वॉटसन और पोलार्ड वाला कारनामा करके पूरी दुनिया को चौंकाया
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi University में शीशा तोड़ने वाले Viral President Ronak Khatri ने DU से चेतावनी पर क्या कहा?
Topics mentioned in this article