VIDEO: संजू सैमसन के लिए अकेले अफ्रीकी खिलाड़ियों से भीड़ गए सूर्यकुमार यादव, कप्तान साहब का टशन तो देखिए

Suryakumar Yadav Argument With Marco Jansen: पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन का मार्को यानसन के साथ हुए बहस के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव को विपक्षी खिलाड़ियों को समझाते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजू सैमसन के लिए अफ्रीकी खिलाड़ियों से भिड़ें

Suryakumar Yadav Argument With Marco Jansen: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला गया. जहां टीम इंडिया उम्दा प्रदर्शन करते हुए 61 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच तीखी बहस भी देखी गई. यहां मामला भारतीय गेंदबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए यह ओवर रवि बिश्नोई डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर गेराल्ड गोएत्जी ने अर्शदीप सिंह की तरफ गेंद को धकेलते हुए सिंगल लिया. गेराल्ड और मार्को यानसन जब रन के लिए भाग रहे थे तब अर्शदीप की थ्रो को पकड़ने के लिए संजू सैमसन पिच की तरफ आ गए थे. यही बात यानसन को बिल्कुल नहीं पसंद आई और वह संजू से बीच मैदान में ही भीड़ गए. यानसन के इस हरकत को देख कैप्टन सूर्यकुमार यादव तुरंत मौके पर पहुंचें और बात को समझते हुए अपने खिलाड़ी का बचाव किया. इस दौरान के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह यानसन और गेराल्ड के साथ मैदान में अपना तर्क रखते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, मैदानी अंपायरों ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत बीच बचाव किया. जिससे मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और दोनों टीमों के खिलाड़ी दोबारा अपने खेल में मशगूल हो गए.

फील्डिंग से पहले बैटिंग में सैमसन का रहा जलवा 

क्षेत्ररक्षण से पहले बल्लेबाजी के दौरान संजू सैमसन का जलवा रहा. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 50 गेंदों में 107 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले. इसके साथ ही वह टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

पहले टी20 में भारत को मिली जीत 

बात करें पहले टी20 मुकाबले के परिणाम के बारे में तो डरबन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 17.5 ओवरों में 141 रन पर ढेर हो गई. इस तरह टीम इंडिया पहले टी20 मुकाबले में 61 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''मुझे कोई बोझ...'', जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला राज, बताया उनकी कप्तानी में क्यों मिल रही है टीम को लगातार विजय

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया
Topics mentioned in this article