वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 (IND vs WI 3rd T20I) में भारत को 17 रनों से शानदार जीत मिली, भारत ने टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हरा दिया. तीसरे टी-20 में एक बार फिर सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अपनी बल्लेबाजी से गदर मचाते हुए 31 गेंद पर 65 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार और वेंकटेश की पारी के दम पर ही भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 167 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज को हराने के बाद सूर्यकुमार ने एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल जो तस्वीर सूर्यकुमार ने शेयर की है उसमें वो वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड (Kieron Pollard) के गले लगे हुए हैं. यादव जी ने जो कैप्शन इस तस्वीर को दिया है वो फैन्स का दिल जीत रहा है. सूर्यकुमार ने इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'और भाईचारा कायम है..'
भारत ने वेस्टइंडीज को धोया, अब श्रीलंका की बारी, देखें पूरा शेड्यूल और पूरी टीम
भले ही सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड देश के लिए अलग-अलग टीम की ओरसे खेलते हैं लेकिन आईपीएल में दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य है. दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी है. यही कारण है कि मैच के दौरान भी सूर्यकुमार और पोलार्ड के बीच मजाकिया बातें होते रहती थी. वहीं, टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजे गए हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार को 8 करोड़ और पोलार्ड को 6 करोड़ में रिटेन किया है. दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.
वहीं, टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से नंबर वन टीम बन गई है. 2016 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय टीम टी-20 में टॉप पर पहुंची है. इस शानदार प्रदर्शन से भारत टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रह हैय रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की भी इंग्लैंड के बराबर 269 रेटिंग है. भारत इससे पहले 2016 में नंबर एक पर पहुंचा था. वह तब दो महीने से थोड़ा अधिक समय तक टॉप पर बने रहा था.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.