'अ ब्रूडम अ ब्रूडम...', क्या बिना चश्मे के नहीं देख पाते हैं सूर्यकुमार यादव? जवाब कर देगा हैरान, VIDEO

Suryakumar Yadav Hilariously Video: सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो एमआई की टीम ने साझा किया है. जिसमें वह अपने चाहने वालों के साथ मजेदार अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Hilariously Video: मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें वह मजाकिया अंदाज में फैंस के साथ हसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में वह एमआई की जर्सी में काले चश्मे के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब एक फैन ने उनके चश्मे पर सवाल किया तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'एक का माइनस टू और एक का माइनस वन नंबर है. तेरे को भी चश्मा लग जाएगा. अरे लेकिन ये निकालने के बाद मैं देखूंगा कैसे? फिर मेरा हो जाएगा अ ब्रूडम अ ब्रूडम... ऐसे हो जाएगा.' जिसके बाद वहां उपस्थित सारे लोग खिलखिलाकर हंसने लगे.

पंड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से हार्दिक पंड्या बाहर रहेंगे. क्योंकि पिछले सीजन में उन्हें तीन मुकाबलों में बतौर कप्तान स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. जिसके बाद इस साल पहले मुकाबले के लिए उन्हें बैन कर दिया गया है. पंड्या की गैरमौजूदगी में एमआई की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए शिरकत करते हुए सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. ऐसे में एमआई के चाहने वालों को उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में सूर्यकुमार यादव धमाका करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे. 

आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन 

बात करें आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 150 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 135 पारियों में 32.09 की औसत से 3594 रन निकले हैं. आईपीएल में सूर्या के नाम 24 शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने खबर लिखे जाने तक 145.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. 

यह भी पढ़ें- वसीम जाफर की भविष्यवाणी, इन 2 खिलाड़ियों के सिर पर सजेगा IPL 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का ताज

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: UP में जुमे की नमाज़ पर कैसा रहा माहौल? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article