सूर्यकुमार यादव ने मचाया ऐसा गदर कि टूट गया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav broke Virat Kohli record: सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav broke Virat Kohli record: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के नवनिर्वाचित कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर जमकर चला. उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 26 गेंदों का सामना किया. इस बीच 223.08 की स्ट्राइक रेट से 58 रन कूट दिए. इस बेहतरीन पारी में उनके बल्ले से 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले.

भारतीय टीम की जीत में सूर्या के विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की महत्ता को देखते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक कखास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. 

दरअसल, कल के मुकाबले से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड पाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज थे, लेकिन पिछले मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनते ही सूर्या ने उन्हें पछाड़ दिया है. 

भारतीय टीम के दोनों स्टार बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में अबतक क्रमशः 16-16 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया है. लेकिन यहां देखने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने 69 मुकाबलों में 16 बार इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया है.

वहीं विराट कोहली 125 मुकाबलों में 16 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हैं. इस तरह यादव ने कोहली को पछाड़ते हुए यह खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

टी20 में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले चुनिंदा खिलाड़ी 

16 - सूर्यकुमार यादव - भारत - 69 मैच 
16 - विराट कोहली - भारत - 125 मैच 
15 - सिकंदर रजा - जिम्बाब्वे - 91 मैच 
14 - मोहम्मद नबी - अफगानिस्तान - 129 मैच 
14 - रोहित शर्मा - भारत - 159 मैच 
14 - वीरनदीप सिंह - मलेशिया - 78 मैच 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'हेलिकॉप्टर शॉट', ऋषभ पंत के छक्के ने तो धोनी की याद दिला दी, कलाई घुमाया और गेंद सीमा रेखा के बाहर, VIDEO

Featured Video Of The Day
Bihar Elections BREAKING: चुनाव से पहले INDI ALLIANCE में शामिल हुए Pashupati Paras | Bihar Politics
Topics mentioned in this article