Suryakumar Yadav And Hardik Pandya on T20 WC 2026: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहले मैच से ठीक पहले बड़ा ऐलान कर दिया है और वो ऐलान आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर है. जी हां आपको बता दे की दोनों ने टीम इंडिया के नई लांच हुई जर्सी को लेकर कहा की अभी इसपर जो 2 स्टार दिख रहे हैं इसमें जल्द ही कुछ महीनों में एक और स्टार शामिल हो जाएगा यानि की कुल 3 स्टार दिखेंगे, इसका मतलब साफ है की दोनों ने ये इशारा किया है की टीम इंडिया आने वाले टी20 विश्व कप की चैंपियन बनेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबती स्टेडियम में मुकाबला
इससे बीच आपको बता दें की भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाराबती स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया जीत के साथ पांच मुकाबलों की सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. यहां भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. कटक के इस मैदान पर अब तक 3 टी20 मैच खेले गए हैं. इन तीनों ही मुकाबलों में भारत की टीम शामिल रही है. भारत ने यहां सिर्फ एक ही मैच जीता, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
इस मैदान पर 5 अक्टूबर 2015 को सबसे पहली बार टी20 मैच खेला गया था. साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत को 17.2 ओवरों में महज 92 रन पर समेटने के बाद 17.1 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की थी. इसके बाद, 20 दिसंबर 2017 को यहां दूसरी बार टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 93 रन से शानदार जीत दर्ज की.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (61), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 39) और मनीष पांडे (नाबाद 32) की शानदार पारियों के दम पर 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 16 ओवरों में सिर्फ 87 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4, जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट निकाले. इस मैदान पर तीसरा मुकाबला 12 जून 2022 को खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 148 रन ही बना सकी. श्रेयस अय्यर ने 40 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 30 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 18.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान टेंबा बावुमा ने 35 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
अब भारत यहां अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में फैंस को भारत से खासा उम्मीदें होंगी.
(IANS इनपुट के साथ)














