सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने उगली आग, T20I में जमकर रन लूटे, बने विश्व क्रिकेट के नए 'किंग'

Suryakumar Yadav T20I 2022: इस साल सूर्या  (Suryakumar Yadav) ने 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 187.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 1164 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 शतक भी जमाया, इतना ही नहीं सूर्या ने 9 अर्धशतक इस साल T20I में जमाने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Suryakumar Yadav का जलवा

Suryakumar Yadav T20I 2022: नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा टी-20 मैच इस साल भारतीय टीम का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच पूरा नहीं हो सका और भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही. बता दें कि इस साल सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल में तहलका रहा है. सूर्या साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. 

सूर्या का जलवा
इस साल सूर्या (Suryakumar Yadav) ने 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 187.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 1164 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 शतक भी जमाया, इतना ही नहीं सूर्या ने 9 अर्धशतक इस साल T20I में जमाने में सफल रहे. सूर्या की बल्लेबाजी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. हर क्रिकेट दिग्गज सूर्या की बल्लेबाजी तकनीक की बात कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 46.56 के औसत के साथ इस साल टी-20 इंटरनेशनल में गदर मचा कर रख दिया. 

साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान इस साल T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे हैं. रिजवान ने 25 मैच में 996 रन बनाए. जिसमें 10 अर्धशतक उन्होंने ठोका, इसके अलावा तीसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं. कोहली ने 20 मैच में 781 रन ठोके, जिसमें 122 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. इस साल कोहली के बल्ले से टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले.

इस मामले में चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं. रजा ने साल 2022 में 24 मैच खेलकर 735 रन बनाने का कमाल किया है. रजा ने 5 अर्धशतक ठोके, इसके अलावा पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. आजम के नाम साल 2022 में 26 मैच में 735 रन दर्ज है. बाबर और रजा ने 735 रन बनाए  हैं लेकिन रजा ने बाबर से कम मैच खेले हैं. बाबर ने एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारी इस साल T20I में खेलने में सफलता हासिल की है. 

T20I में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सूर्या
T20I में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है. रिजवान ने साल 2021 में 29 मैच खेलकर 1326 रन बनाए थे. उस दौरान रिजवान के बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक निकले थे. 

टी-20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
सूर्या टी-20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. सूर्या ने साल 2022 में खेले टी-20 क्रिकेट में कुल 40 मैच खेलते हुए 1490 रन बनाए. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, कोहली ने 2016 में टी-20 क्रिकेट में 31 मैच खेलकर 1614 रन बनाए थे.     

Advertisement

ये भी पढ़े- 

डेविड वॉर्नर ने 1043 दिन के बाद ठोका शतक, तोड़ दिया 'यूनिवर्स बॉस' का रिकॉर्ड

Ind vs Nz: वनडे सीरीज में किस टीम का रहेगा दबदबा यहाँ पढ़िए क्या कहते हैं रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Hottest Year: 2024 में पार हुआ तापमान का 'लाल निशान', Report ने बढा़ई Tension
Topics mentioned in this article