"कंट्रोल उदय कंट्रोल", SKY और शिखर धवन समेत आधी टीम इंडिया ने की एक्टिंग, VIDEO हो रहा है वायरल

वेलकम  फिल्म के डायलोग पर ये पांचों एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस  वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने कैप्शन दिया है कि "CONTROL UDAY". इस वीडियो दो ही घंटों में 1लाख 62 हजार लोग लाइक कर चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय टीम को अब 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और  टी20 सीरीज  जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एकदम मस्ती के मूड में हैं. भारतीय टीम को अब 22 जुलाई से वेस्टइंडीज (WIvsIND) के खिलाफ पहले वनडे और फिर टी20 सीरीज खेलनी है. इससे पहले मिले ब्रेक में खिलाड़ियों ने आपस में खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.  

इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जहां पर मिल जाते हैं वहां पर मस्ती ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. स्काई के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें वे खुद और उनके अलावा शिखर धवन, ईशान किशन, शुभमन गिल और भुवनेश्वर कुमार दिखाई दे रहे हैं. 

वेलकम  फिल्म के डायलोग पर ये पांचों एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस  वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने कैप्शन दिया है कि "CONTROL UDAY". इस वीडियो दो ही घंटों में 1लाख 62 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. मुबंई इंडियंस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से भी इस कॉमेंट किया है और लिखा है " Control दादा, control".  कुछ लोगों ने  लिखा सूर्या सर की एक्टिंग भी जबरदस्त हैं उन्हें कोई बीट नहीं कर सकता. वीडियो में शुभमन गिल ईशान किशन के कंधे पर बैठे हुए हैं. 

हारिस रऊफ को कैसे मिली MS Dhoni की CSK की जर्सी, Pak क्रिकेटर ने खुद बताई इसकी पूरी कहानी

पूर्व गेंदबाज ने ऐसा कहकर चौंकाया 'मैं कोहली की कप्तानी में खेलता तो भारत एक नहीं बल्कि 3 वर्ल्ड कप जीत सकता था'

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI मामले में वकील हरीश साल्वे को डिजिटल तरीके से पेश होने की अनुमति दी

आपको बता दें भारतीय टीम को अब 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. भारत इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने जा रहा है. 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: पश्चिमी यूपी में सम्राट मिहिर भोज पर बढ़ा विवाद | Samrat Mihira Bhoja | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article