Suresh Raina on MI Captaincy: मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अब तक इस सीजन में 7 मुकाबले खेली है जिसमे तीन में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2024 की बात करें तो ट्रेड विंडो के जरिये गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में वापस ले आई और उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया जिसके बाद इस कदम को लेकर मुंबई इंडियंस के फैंस ने इस फैसले को लेकर अपनी नाराज़गी जताई थी और इसकी वजह से मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया पर भी फॉलोवर्स के मामले में घाटा हुआ.
मुंबई इंडियंस का कप्तान बदलने पर क्या सोचते है रैना?
इस बीच जारी आईपीएल 2024 के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina on Rohit Sharma Captaincy) ने 'लल्लनटॉप' को इंटरव्यू दिया है. रैना ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया लेकिन उसमे खुद एक सवाल भी छोड़ दिया. रैना ने अपने जवाब में कहा की रोहित शर्मा को ही अभी मुंबई इंडियंस का कप्तान रहना चाहिए था लेकिन पता नहीं क्यों और क्या सोच कर ये फैसला लिया गया.
वैसे रैना की माने तो उनके हिसाब से रोहित को ही मुंबई का कप्तान रहना चाहिए था क्योंकि उन्होंने मुंबई को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. साथ ही रैना ने कहा की अब रोहित को क्यों हटाया मुझे नहीं पता टीम मैनेजमेंट ने क्या कुछ सोच कर ये फैसला लिया, लेकिन हो सकता है की वो किसी युवा को मौका देना चाहती हो लेकिन आगे पता चलेगा इस फैसला का क्या असर पड़ता है.