विराट कोहली, रोहित शर्मा को टी20 टीम में लाकर BCCI ने पीछे किए कदम? सुरेश रैना ने कहा,"इनकी मौजूदगी से भारत.."

Suresh Raina on Virat Kohli and Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना गया है. रोहित और कोहली की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

Suresh Raina on Virat Kohli and Rohit Sharma: पूर्व भारतीय आल राउंडर सुरेश रैना ने विश्व कप को देखते हुए अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने को समझदारी भरा फैसला बताया है. बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना गया है. रोहित और कोहली की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. रैना ने कहा कि उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी.

रैना 'जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18' में विशेषज्ञ हैं, उन्होंने कहा,"अगर आप विश्व कप के अमेरिका और वेस्टइंडीज में स्टेडियम को देखो तो विकेट थोड़ा पेचीदा होगा. भारत को वहां पर रोहित और कोहली के अनुभव की जरूरत होगी. कोहली टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने के करीब हैं." उन्होंने कहा,"इसलिये इनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी मजबूत होगी और भारत की टी20 विश्व कप में जीतने की संभावना भी निश्चित रूप से बेहतर होगी." उन्होंने कहा,"वनडे विश्व कप में उनकी फॉर्म बहुत अच्छी थी और बतौर कप्तान रोहित की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का जज्बा मजबूत होता है." रैना की राय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना गया है. रोहित और कोहली की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है.में कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए और पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित और यशस्वी जायसवाल की होनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उसके अनुभव से मजबूती मिलेगी विशेषकर अमेरिका और वेस्टंडीज की चुनौतीपूर्ण पिचों पर. टीम में युवा और निर्भीक क्रिकेटर जैसे जायसवाल, रिंकू सिंह या शुभमन गिल मौजूद हैं लेकिन रोहित और कोहली बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देंगे." उनका यह भी मानना है कि विश्व कप जैसे दबाव भरे टूर्नामेंट में जब टीम लक्ष्य का पीछा करेगी तो भी उनकी मौजूदगी अहम साबित होगी.

Advertisement

भारत की 2007 और 2011 विश्व कप जीत में टीम का हिस्सा रहे रैना ने रिंकू की प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा,"रिंकू को जो भी मौके मिले हैं, उसने उसमें काफी अच्छा किया है, उसने बतौर फिनिशर भी काफी सूझबूझ का परिचय दिया है. वह निर्भीक क्रिकेटर है." उन्होंने कहा, "उसका रहना महत्वपूर्ण है और अगर ऋषभ पंत विश्व कप के लिये समय रहते फिट हो जाते हैं तो टीम के पास एक और मैच विजेता होगा."

Advertisement

रैना ने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन को अपनी पहली पसंद बताते हुए उन्हें 'एक्स फैक्टर' करार दिया. इस 37 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा,"संजू ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उसमें निश्चित रूप से कप्तानी के गुण है क्योंकि जब भी वह मैदान में होता है तो वह हमेशा सोचता रहता है. हमारे पास विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में केएल राहुल, जितेश शर्मा, इशान किशन और फिट होने के बाद पंत के रूप में काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं." रैना ने उम्मीद जतायी कि सैमसन अफगानिस्तान के खिलाफ और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाये.

Advertisement

उन्होंने कहा,"मैं मध्यक्रम में संजू को देखना पसंद करूंगा क्योंकि उसके पास काफी शॉट हैं. उम्मीद करता हूं कि वह चयनकर्ताओं के टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनने से पहले आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करे. संजू के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा मौका है और वह विश्व कप में हमारा 'एक्स फैक्टर' हो सकता है." रैना का यह भी मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के लिए चीजें आसान नहीं होगी और बल्लेबाजों को दौरा करने वाली टीम के गेंदबाजों को दबाव में लाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा,"भारतीय बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी. उनके पास नूर अहमद और आबिद नबी के रूप में शानदार स्पिनर मौजूद हैं इसलिये हमारे लिये चीजें आसान नहीं होंगी. अफगानिस्तान पावरप्ले में अपने स्पिनरों का बखूबी इस्तेमाल करता है. हमारे पास रोहित, कोहली और गिल हैं जो स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं. हमें शुरू से आक्रामकता दिखानी होगी जिससे अफगानिस्तान के गेंदबाज दबाव में आ जायेंगे."

यह भी पढ़ें: "पिछले टी20 विश्व कप के बाद क्यों नहीं खेले..." रोहित- विराट की टी20 टीम में वापसी पर पूर्व चयनकर्ता का बड़ा दावा

यह भी पढ़ें: "तू अपने चश्मे साफ कर रहा था..." शोएब अख्तर ने कंसा सहवाग पर तंज, बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: आरोपी के Finger Print हुए मैच | Delhi Election: CM Yogi की Kejriwal को चुनौती
Topics mentioned in this article