Irfan Pathan on Omission of Umran Malik for South Africa Tour: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके अलावा भारतीय ए टीम भी इस दौरान मैच खेलेगी. भारत ए टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार दिवसीय दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा टीम इंडिया इंटर-स्क्वाड तीन दिवसीय मैच भी खेलेगी. तेज गेंदाबज उमरान मलिक को इंडिया ए के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है जिससे इरफान पठान काफी निराश दिख रहे हैं. भारतीय सीनियर टीम अफ्रीकी दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. उमरान मलिक सीनियर टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं.
उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने पर इरफान पठान भड़क गए हैं. इरफान पठान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,"मुझे पूरा यकीन है कि जो लड़का कुछ महीने पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में था, उसे निश्चित रूप से भारत ए टीम में जगह मिल सकती है. # उमरानमलिक"
दिल्ली में गुरूवार को चयनकर्ताओं की बैठक हुई थी और इस बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. भारतीय सीनियर टीम में जहां अफ्रीकी टीम के खिलाफ हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही टीम के अधिकतर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है, तो वनडे में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है. बात अगर इंडिया ए की करें को घरेलू सर्किट में प्रदर्शन कर रहे कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है.
टीम इंडिया केएस भरत की अगुवाई में पहले 11-14 दिसंबर के बीच पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद टीम 20-22 दिसंबर के बीच इंटर-स्क्वाड तीन दिवसीय मैच खेलेगी जबकि 26-29 दिसंबर के बीच भारतीय टीम केएस भरत की अगुवाई में दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी.
दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए भारत ए
पहले चार दिवसीय मैच के लिए टीम: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, प्रदोष रंजन पॉल, सरफराज खान, केएस भरत (कप्तान)(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वैधथ कावेरप्पा, तुषार देशपांडे.
इंडिया इंटर-स्क्वाड तीन दिवसीय मैच: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, वैधव कावेरप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, नवदीप सैनी.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन*, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएस भरत (कप्तान)(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मानव सुथार, आकाश दीप, विधाथ कावेरप्पा, नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम के ऐलान के साथ ही इन खिलाड़ियों का करियर हुआ 'खत्म', बोर्ड ने 'थमाया' संन्यास
यह भी पढ़ें: विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी मोहम्मद शमी को टी20- वनडे टीम में नहीं मिली जगह, जानिए कारण