चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

9.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका हैदराबाद की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! मिचेल सैंटनर के हाथ लगी पहली विकेट| एडन मार्करम 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा लेग साइड बाउंड्री पर खड़े फील्डर जडेजा के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 88/3 हैदराबाद|

9.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी सिक्स!!! मार्करम  ने लगाया बैक टू बैक छक्का!! ओवरपिच गेंद जो कि बल्लेबाज़ के रडार में थी उसे सामने की ओर आगे आकर शॉट खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स|

9.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|

9.2 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| रन नहीं मिला|

9.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश करते हुए केन से एक रन लिया|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

8.4 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद को केन से सामने की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के पास पहुँची| रन नहीं मिल सका|

8.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

8.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

7.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर केन ने खेलकर सिंगल लिया|

7.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

7.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप की गेंद को कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के ऊपर से गई थर्ड मैन की ओर चार रनों के लिए|

7.2 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से शॉट खेला| गैप में गई बॉल, दो रन आया|

7.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया|

6.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

6.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

6.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! केन विलियमसन को 18 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! माही से इस बार हो गई चूक| आगे से टर्न कराई गई गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| गेंद टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई| धोनी ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बॉल हाथ में आकर निकल गई और ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे केन यहाँ पर|

6.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक...

5.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! दो बैक टू बैक विकेट्स!! अब हैट्रिक पर होंगे मुकेश| कॉट सिमरजीत सिंह बोल्ड मुकेश चौधरी| कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली और उसके साथ साथ एक बेहतरीन फील्ड सेटिंग भी| खतरनाक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए| शरीर के पास डाली गई छोटी गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गाइड कर दिया था| गेंद हवा में गई सीधा फील्डर की ओर जहाँ से सिमरजीत ने एक आसान सा कैच लपक लिया| अब चेन्नई यहाँ से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाने को देखेगी| 58/2 हैदराबाद, लक्ष्य से अभी भी 145 रन दूर|

राहुल त्रिपाठी अगले बल्लेबाज़ होंगे...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका हैदराबाद की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! मुकेश चौधरी के हाथ लगी पहली विकेट| 58 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| अभिषेक शर्मा 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले के बीच में तो आई  गेंद लेकिन शॉट में पॉवर नहीं लगा सके अभिषेक| बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर ड्वेन प्रिटोरियस के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच | 58/1 हैदराबाद|

5.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| दो रन मिल गया|

5.3 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

5.2 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की तरफ गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

5.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
LG के नए TWS, Acer का सस्ता स्मार्टफोन और Moto Edge 60 Stylus | News Of The Week | Gadgets 360