Washington Sundar Ruled Out of the IPL 2023: आईपीएल के बीच में ही सनराइज़र्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि खुद सनराइज़र्स हैदराबाद ने की है. फ्रेंचाइज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि "वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पूरे आईपीएल सीज़न से बाहर हो गए हैं. " बता दें कि हैदराबाद की टीम इस सीज़न में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है और अब तक खेले गए अपने 7 में से 5 मुकाबलों में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में नौंवें स्थान पर मौजूद है. टीम के कप्तान एडन मार्करम हैं. वहीं वॉशिंटन सुंदर के आगे आने वाले मैचों से बाहर हो जाने के बाद टीम को वाकई बड़ा झटका लगा है.
सुंदर की इस सीज़न की परफॉरमेंस की अगर हम बात करें तो 7 मैचों में सुंदर ने 60 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं. सुदर की मौजूदगी टीम को मज़बूती दे रही थी लेकिन अब उनके बाहर हो जाने के बाद वाकई सनराइज़र्स हैदराबाद को उनकी कमी तो खलेगी ही. क्योंकि कई महत्वपूर्ण मौकों पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना दमखम दिखाते हुए बेहतरीन परफॉरमेंसिस की है.
वहीं प्वाइंटस टेबल की अगर बात करें तो टॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स है, दूसरे स्थान पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस, तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, चौथे पर लखनऊ सुपर जायंट्स, पांचवें पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, छठे नंबर पर पंजाब किंग्स है, सातवें पर कोलकाता नाइट राइडर्स, आठवें पर मुंबई इंडियंस, नौंवे पर सनराइज़र्स हैदराबाद और आखिरी स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है.
ये भी पढें:
इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi