सुनील नरेन ने बैट से गिरा दिया स्टंप का बेल्स, फिर भी क्यों नहीं हुए आउट? नियम जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Sunil Narine, Indian Premier League 2025: आरसीबी के खिलाफ 'हिट विकेट' होने के बावजूद सुनील नरेन को आउट नहीं दिया गया. उसके पीछे का कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Narine

Sunil Narine, Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को कोलकाता में खेला गया. जहां पारी का आगाज करते हुए केकेआर की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन जबर्दस्त लय में नजर आए. मगर मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया. जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान आठवें ओवर में उनकी लापरवाही की वजह से स्टंप का बेल्स निचे गिर गया था. उसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने अंपायर के सामने आउट की अपील की. मगर अंपायरों ने उसे नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद से हर कोई जानने को आतुर है कि आखिर क्यों 'हिट विकेट' होने के बावजूद उन्हें आउट करार नहीं दिया गया. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के 35.1.1 नियम के अनुसार किसी बल्लेबाज को 'हिट विकेट' आउट तभी दिया जा सकता है, जब वह मैच के दौरान शॉट लगाने की कोशिश कर रहा हो. मगर पिछले मुकाबले में जब नरेन आउट हुए. उस दौरान उनका शॉट लगाने का कोई इरादा नहीं था. क्योंकि रसिक सलाम ने जो गेंद फेंकी थी. वह उनके सिर के काफी ऊपर से जा रही थी. जहां वह गेंद को छोड़ते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान जब उनका बल्ला निचे आ रहा था. उसी दौरान स्टंप का बेल्स उनके बल्ले से टकराते हुए निचे गिर गया और लोगों को लगा कि वह आउट हैं.

कब आउट हो सकते थे नरेन? 

अब आपके मन में उठ रहा होगा कि 'हिट विकेट' किस स्थिति में मान्य होता है, तो बता दें कि रसिक सलाम के उसी वाइड गेंद पर नरेन ने शॉट लगाने की इच्छा जताई होती और उस दौरान शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप का बेल्स गिर जाता तो उन्हें आउट करार दिया जाता. मगर पिछले मुकाबले में उन्होंने शॉट खेलने के इरादे से बल्ला नहीं घुमाया था. ऐसे में उन्हें नॉट करार दिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'जब आपके पास...', विराट कोहली से क्या सीख रहे हैं कैप्टन रजत पाटीदार? जानकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Muskan और Sahil ने कबूलनामें में किए ये 5 बड़े खुलासे
Topics mentioned in this article