Johnson Charles Was Clean Bowled By Sunil Narine Surprising Ball: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल के साथ-साथ वह दुनिया भर के लीग में शिरकत करते हैं. यही वजह है कि उन्हें लगभग पूरी दुनिया में लोग पहचानते हैं. मौजूदा समय में वह अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए अबू धाबी में हैं. यहां वह न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं. टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला 28 नवंबर को नॉर्दर्न वारियर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच अबू धाबी में खेला गया. जहां स्ट्राइकर्स की टीम नौ विकेट के बड़े अंतर से मैच जीतने में कामयाब रही.
मैच के हीरो स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा रहे, लेकिन सुनील नरेन की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.00 की इकोनॉमी से 16 रन खर्च करटे हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने अपने कैरेबियन साथी खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स को जिस तरह से बोल्ड किया. उसे देख वहां उपस्थित हर कोई खुशी से झूम उठा.
सुनील नरेन की करिश्माई गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए चार्ल्स
दरअसल, चार्ल्स के आक्रामक रुख को भांपते हुए स्ट्राइकर्स के कप्तान सुनील नरेन ने खुद जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया और पारी का छठवां ओवर लेकर मैदान में आए. ओवर की आखिरी गेंद पर चार्ल्स ने क्रीज के बीच में जाकर बड़ा शॉट लगाने का फैसला लिया, लेकिन नरेन उनके इरादों को पहले ही भांप गए. उन्होंने तुरंत गेंद में बदलाव किया और उनके पैरों को निशाना बनाते हुए तेज गति से गेंद डाली. नतीजा ये रहा कि चार्ल्स चारो खाने चित्त हो गए और उन्हें क्लीन बोल्ड होकर पवेलिय का रुख करना पड़ा.
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 9 विकेट से मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो अबू धाबी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दर्न वारियर्स की टीम 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने इसे एक विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
मैच के दौरान श्रीलंकाई बैटर कुसल परेरा प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 27 गेंदों में 274.07 की स्ट्राइक रेट से 74 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके और सात बेहतरीन छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें- सावधान टीम इंडिया! एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में आए 2 नए महारथी, आंकड़े देख दहल जाएंगे आप