IND vs AUS: 'सिर्फ इसलिये कि मैं भारतीय हूं...', BGT ट्रॉफी सौंपे जाने के दौरान मचा बवाल, सुनील गावस्कर हुए आगबबूला

Sunil Gavaskar on Border Gavaskar Trophy, आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराकर दस साल में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जीती. बॉर्डर ने आस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी प्रदान की जबकि

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar angry reaction viral

Sunil Gavaskar angry reaction viral: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar Angry)  ने अपने और एलेन बॉर्डर (Allan Border)  के नाम पर दी जाने वाली ट्रॉफी आस्ट्रेलियाई टीम को प्रदान करने के लिये बुलाये नहीं जाने पर नाराजगी जताई है. आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हराकर दस साल में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जीती. बॉर्डर ने आस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी प्रदान की जबकि उस समय मैदान पर मौजूद होने के बावजूद गावस्कर को बुलाया नहीं गया. गावस्कर ने बाद में कोड स्पोटर्स से कहा ,‘ मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में जाकर खुशी होती. आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है और आस्ट्रेलिया तथा भारत से जुड़ी है .''

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैदान पर ही था, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी आस्ट्रेलिया को दी जा रही थी. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते, ठीक है ". अपनी बात आगे ले जाते हुए गावस्कर ने कहा, ‘ सिर्फ इसलिये कि मैं एक भारतीय हूं, अपने अच्छे दोस्त एलेन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती ''

वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी फैन्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. गावस्कर के साथ हुई इस अपमान को लेकर  भारतीय फैन्स ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही 1996-1997 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और यह प्रतिद्वंद्विता टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जीती गई पांच मैचों की सीरीज में कई स्थानों पर रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी और पिछले सप्ताह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की संख्या का 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.

Advertisement

वहीं, आखिरी टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जसप्रीत बुमराह को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया, बुमराह ने इस पूरे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा