'उस शॉट के लिए कोई बहाना नहीं', गावस्कर ने ऋषभ पंत की जमकर लगाई क्लास

 ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) रबाड़ा के सामने अपना धर्य खो बैठे. पंत को क्रीज पर आए हुए दो ही गेंद हुई थी और आगे निकलकर उन्होंने रबाड़ा पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे विकेटकीपर के हाथों में जा पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुनील गावस्कर को आया गुस्सा
  • 'ऋषभ पंत को जिम्मेदारी समझनी चाहिए'
  • कॉमेंट्री के दौरान बोले दिग्गज सुनील गावस्कर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिन के शुरुआत में अच्छी बढ़त लेने के बाद भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में बिखरती हुई नजर आई. लंच के बाद क्रीज पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)बल्लेबाजी के लिए आए हैं. भारत के लिए आखिरी उम्मीद ये दोनों ही बल्लेबाज ही है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम एकदम से बिखर गया. खासकर ऋषभ पंत ने जिस तरीके से अपना विकेट खाया सुनील गावस्कर इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया. 

यह पढ़ें- शार्दुल ठाकुर को क्यों कहा जा रहा है 'LOARD', VIDEO में उन्होंने खुद बताया

रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत की दूसरी पारी में 58 रनों का योगदान दिया और  कैच आउट हुए जबकि पुजारा को रबाडा के इन-कटर ने 53 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत का स्कोर 163/4 के दबाव में था और सभी की निगाहें हनुमा विहारी और ऋषभ पंत की जोड़ी पर 200 रन से आगे की बढ़त लेने पर थी, लेकिन  ऋषभ पंत दबाव को बहुत ज्यादा देर झेल नहीं पाए. 

 ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) रबाड़ा के सामने अपना धर्य खो बैठे. पंत को क्रीज पर आए हुए दो ही गेंद हुई थी और आगे निकलकर उन्होंने रबाड़ा पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर के हाथों में जा पहुंची. ऐसे समय में  ऋषभ पंत का आउट होने बेहद ही निराश करने वाला था. तीन गेंद खेलने के बाद पंत शून्य के स्कोर आउट हो गए. वैसे ऋषभ पंत अक्सर अपनी ताबड़तोड़ स्टाइस से टीम इंडिया के लिए अच्छे रन बनाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर पाए. 

यह पढ़ें- IND vs SA: कोहली के फॉर्म को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने 'पुराने कोच' पर साधा निशाना, बोले- मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने  इस तरह का गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिए पंत पर जमकर निशाना साधा. "उस शॉट के लिए कोई बहाना नहीं.  उन्होंने कहा नेचुरल खेल कुछ नहीं, कुछ जिम्मेदारी की भावना होनी चाहिए. गावस्कर ने कहा कि रहाणे जैसे लोगों ने भी शॉट खेले हैं, पुजारा जैसे लोगों ने इसे अपने शरीर पर ले लिया है, इसलिए आपको लड़ना चाहिए था. 

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi