गावस्कर ने कहा KKR के इस ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले से कुछ नहीं किया, आखिरी मैच में हुआ टीम से ड्रॉप

पिछले सीजन में अय्यर ने कोलकाता के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाए थे. उस दौरान उनका औसत 41.11 का रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वेंकटेश अय्यर पर बोले सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लगातार पांच मैच हारकर जीत की राह पर वापसी करते हुए सोमवार को आईपीएल 2022 के मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात दी. केकेआर ने स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को बाहर कर एक बड़ा रिस्क लिया, जिन्होंने पिछले सीजन में एक बड़ी छाप छोड़ी थी. 

यह पढ़ें- मैच से पहले ही हाथ पर '50 NOT OUT' लिख कर आए थे रिंकू सिंह, नीतिश राणा से बात कर हुए इमोशनल, देखिए VIDEO

अय्यर का आईपीएल 2022(IPL 2022) में खराब समय रहा है और केकेआर के साथ अनुकुल रॉय को लाने के साथ प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान अय्यर ने खो दिया. रॉय ने गेंद के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए इस फैसले को  सही साबित किया, उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : आंद्रे रसेल का मैदान पर डांस VIDEO हुआ वायरल, सलमान खान स्टाइल में लगाए ठुमके

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्री-मैच शो में अय्यर को टीम से बाहर करने के केकेआर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "उन्हें कुछ बदलाव करने पड़े हैं.  वेंकटेश अय्यर, के बारे में मैं सोच रहा था कि उनको कुछ ज्यादा मौके दिए जाएंगे,  वैेसे उसने नौ या 10 मैच खेले हैं - बल्ले या गेंद से कुछ नहीं किया है. दूसरा सीजन हो सकता है उनके लिए सिंड्रोम हो और यही कारण है कि उन्होंने अनुकुल रॉय के साथ जाने का फैसला किया है,"

पिछले सीजन में अय्यर ने कोलकाता के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाए थे. उस दौरान उनका औसत 41.11 का रहा था. पिछले सीजन में उनको नाम 4 अर्धशतक थे. पिछले सीजन में उन्होंने गेंदबाजी से भी काफी काम अच्छा काम किया था और 8.11 के इकॉनमी से तीन विकेट भी हासिल किए थे. ये सीजन उनके लिए अभी तक काफी खराब रहा है. अभी तक नौ मैचों में उन्होंने 132 रन बनाए हैं जिसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Masood Speech: वक्फ बिल पर बात करते हुए इमरान मसूद काशी पर क्या बोले? | Waqf Amendment Bill