'उसे किसी ने कुछ नहीं बोला', सैम कोनस्टास पर बुरी तरह से भड़के सुनील गावस्कर, कमेंट्री बॉक्स से लगाई लताड़, VIDEO

Sunil Gavaskar Got Angry With Sam Konstas:सुनील गावस्कर ने सैम कोंस्टास को लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि कोंस्टास मैच के दौरान पिच के बीच में दौड़ रहे थे. इस दौरान किसी की उनपर नजर भी नहीं पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar Got Angry With Sam Konstas: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए युवा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास एकाएक लोगों की नजरों में आ गए हैं. हर कोई युवा बल्लेबाज की सराहना कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोंस्टास की एक गलती पर अपनी नाराजगी जताई है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मार्नस लाबुशेन को पिच पर चहलकदमी करने से रोक रहे हैं. 

इसके पीछे की वजह बल्लेबाज पिच के ऊपर अगर चहलकदमी करते हैं तो उनके जूते के स्पाइक से छोटे-छोटे गड्ढे बन जाते हैं. जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

सुनील गावस्कर ने कोंस्टास को लताड़ा 

यही बात कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर को भी नागावार गुजरी. उन्होंने इरफान पठान के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'सैम कोंस्टास भी. कोंस्टास को आपने अगर देखा, वो भी सीधा ही पिच के बीच भागता था और उसे किसी ने कुछ बोला नहीं.'

यही नहीं जब इरफान पठान ने कहा, 'यह काम तो अंपायर का है.' इसके जवाब में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 'बिल्कुल, अंपायर वहां सिर्फ देख रहे हैं, जो बातचीत चल रही है रोहित और लाबुशेन के बीच में. ये देखो बस अंपायर देख रहा है.'

Advertisement

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल हुआ खत्म 

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन के खेल के रोके जाने तक 86 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाने में कामयाब हुई है. कंगारू टीम की तरफ से पहले दिन कुल चार बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. जिसमें सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 68) का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, अनिल कुंबले का वर्षों पुराना रिकॉर्ड किया अपने नाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक | NDTV India
Topics mentioned in this article