Sunil Gavaskar Meets Babar Azam: मौजूदा समय में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री के लिए अमेरिका में हैं. वहीं पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी यहां शिरकत करने के लिए मौजूद हैं. पाकिस्तान क्रिकेट ने इन दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई यह बात सामने नहीं आई है. मगर वीडियो देखने पर ऐसा महसूस हो रहा है कि दोनों दिग्गज क्रिकेट से जुड़े किसी अहम मुद्दे पर बात कर रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों की यह मुलाकात अमेरिका स्थित डलास शहर में हुई है. यहां दोनों दिग्गज अचानक से होटल के डाइनिंग एरिया में आमने-सामने आ गए. इस बीच उन्होंने शिष्टाचार भेंट की. बातचीत के दौरान बाबर आजम भारतीय दिग्गज के सामने काफी सहज नजर आए. गावस्कर जब उनसे बात कर रहे थे तो वह बस ध्यानपूर्वक उनकी बातों को सुन रहे थे. अगर गावस्कर ने उन्हें क्रिकेट से जुड़ी बारीकियों के बारे में ज्ञान दिया है तो स्टार बल्लेबाज के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि यह हर कोई जानता है कि गावस्कर के पास क्रिकेट की बारीकियों का भंडार है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज ग्रीन टीम गुरुवार को सह मेजबान अमेरिका के खिलाफ करेगा. इससे पहले बाबर एंड कंपनी ने इसी सप्ताह की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा किया था. दौरे पर दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जहां पाकिस्तानी टीम को 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. सीरीज का पहला और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर फिर दिया बड़ा बयान, जानें इस बार क्या कहा