राहुल द्रविड़ के कोच बनाए जाने पर सुनील गावस्कर और अश्विन ने किया रिएक्ट, 'उनके पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है'

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि नये कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ भारतीय क्रिकेट प्रगति करेगा क्योंकि वह अपने साथ अपार अनुभव ही नहीं बल्कि अपने खेलने के दिनों वाली काम करने की वह शैली भी लेकर आयेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ बने भारतीय टीम के कोच

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि नये कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ भारतीय क्रिकेट प्रगति करेगा क्योंकि वह अपने साथ अपार अनुभव ही नहीं बल्कि अपने खेलने के दिनों वाली काम करने की वह शैली भी लेकर आयेंगे. बीसीसीआई ने बुधवार को द्रविड़ को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनाने की घोषणा की. वह रवि शास्त्री की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे' से कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट आगे ही आगे जायेगा.  वह अपने साथ अपार अनुभव और वह कार्यशैली लेकर आयेंगे जो अपने खेलने के दिनों में उन्होंने अपनाई थी. 

T20 WC: भारत की जीत पर तेंदुलकर ने इस गेंदबाज को बताया 'एक्स फैक्टर', बोले- 'उसका कोई जवाब नहीं'

भारत को टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के मैचों के नतीजे भी अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी. गावस्कर ने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट के बाद आपके पास एक नया कोच होगा और जितनी जल्दी उसकी नियुक्ति हो जाये, उतना अच्छा है क्योंकि उसके पास रणनीति बनाने का समय होगा. भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं और उन्हें देखकर द्रविड़ को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

अश्विन ने भी किया रिएक्ट
भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मुख्य कोच बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है जो उपयोगी साबित होगा. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके द्रविड़ को 2023 विश्व कप तक प्रभार दिया गया है.अश्विन ने मैच से पूर्व एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ राहुल भाई को क्रिकेट का अपार ज्ञान है. वह एनसीए में काम कर चुके हैं और भारत ए टीम के साथ भी. उन्हें पता है कि क्या करना है.वह सारे युवा खिलाड़ियों को जानते हैं और मुझे उनके कार्यकाल का इंतजार है. मैं भी उनके साथ योगदान देना चाहूंगा.

Advertisement

Video: विराट कोहली झूमे, Live मैच में 'माई नेम इज लखन' गाने पर किया डांस

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि यह सब उनके परिवार की बदौलत है चूंकि वह आठ दस महीने से बायो बबल में रह रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ बायो बबल का जीवन आसान नहीं होता. हम एक दूसरे के साथ नहीं है और समूहों में रहते हैं. पिछले आठ दस महीने से ऐसा ही है. परिवार के बिना यह संभव नहीं होता. उन्हें बहुत श्रेय जाता है.

Advertisement

VIDEO:बिंदास क्रिकेट : अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के इस चश्मदीद ने बताई खौफनाक सच्चाई, जानें हमलावर के बारे में क्या कहा