शानदार फील्डर भी हैं सुनील छेत्री, भारतीय फुटबॉल कप्तान ने नॉर्थ-ईस्ट खिलाड़ियों के साथ साझा किए अनुभव, video

प्रैक्टिस के दौरान सुनील छेत्री ने दिखाया कि वह क्रिकेट में भी कइयों से अच्छे हैं. अपने दौरे के दौरान भारतीय फुटबॉल कप्तान ने नेट पर बल्लेबाजी भी की, तो फील्डिंग का भी खासा देर अभ्यास किया. और उन्होंने अपने अंदाज से खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण के साथ भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह फुटबॉल फील्डर भी शानदार है!
पैरों की करामात के साथ हाथों का कमाल भी!
मैदान और बाहर दोनों जगह खिलाड़ियों को किया प्रेरित
नयी दिल्ली:

इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नॉर्थ-ईस्ट के सिस्टम और उनके खिलाड़ियों पर जमकर काम कर रहा है. जस्टिस लोढ़ा का संविधान लागू होने के बाद से कई ऐसे पहलू हैं, जो इन राज्यों में दुरुस्त किए जाने की जरूरत है. फिर चाहे इन राज्यों में क्रिकेट का ढांचा हो, खिलाड़ियों कि विकास हो  आदि. अब जबकि उत्तरी-पूर्वी राज्यों के क्रिकेट बड़ी  संख्या में इन दिनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में प्रशिक्षण  ले रहे हैं, तो भारतीय बोर्ड भी इनकी हौसलाअफजायी के लिए वह हर काम कर रहा है, जो वह कर सकता है. पिछले दिनों बीसीसीआई कई हस्तियों को एनसीए में आमंत्रित कर चुका है. इन तमाम हस्तियों ने खिलाड़ियों से बात की और अपने विचार खिलाड़ियों से साझा किए. इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री एनसीए पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को झटका, बाकी बचे पूरे सीजन से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

प्रैक्टिस के दौरान सुनील छेत्री ने दिखाया कि वह क्रिकेट में भी कइयों से अच्छे हैं. अपने दौरे के दौरान भारतीय फुटबॉल कप्तान ने नेट पर बल्लेबाजी भी की, तो फील्डिंग का भी खासा देर अभ्यास किया. और उन्होंने अपने अंदाज से खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: धवन के साथ Chill कर रही यह 'Mystery girl' कौन है, जो पंजाब किंग्स के हर मैच में नजर आती है

Advertisement

मैदानी गतिविधियों के बाद छेत्री ने विस्तार से खिलाड़ियों से बात भी की और उनके सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

फैंस ने बीसीसीआई के इस कदम को सराहा है

Advertisement

सुनील की अदा से उन्हें प्रशंसा भी मिल रही है

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai