EXCLUSIVE: एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले बिहार के 'जड्डू' ने NDTV के साथ साझा की दिल की बात

Cooch Behar Trophy: हाल ही में एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले बिहार के 18 वर्षीय ऑलराउंडर सुमन कुमार ने NDTV के साथ खास बातचीत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suman Kumar

Cooch Behar Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार की अंडर-19 टीम जश्न मना रही है. ये मौका उन्हें कम ही मिलता रहा है. 18 साल के लेफ्ट ऑर्म ऑल राउंडर सुमन कुमार ने पारी में 10 विकेट लेकर बिहार क्रिकट की शान में एक नया कीर्तिमान जोड़ दिया है. समस्तीपुर के रहने वाले बिहारी 'जड्डू' ने राजस्थान के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में 33 ओवर में 20 मेडन रखते हुए सिर्फ 30 रन खर्चे और सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए.

सुमन कुमार ने NDTV से फोन पर बात करते हुए कहा, 'सर, ये मेरा अबतक का सबसे बड़ा दिन है. मेरे हीरो रवींद्र जडेजा और अनुकूल भैया (अनुकूल राय, केकेआर के खिलाड़ी) हैं. अबतक दूसरे कई क्रिकेटर की तरह मैंने भी संघर्ष किया है. लेकिन कोच ब्रजेश झा सर, कोच रहमतुल्लाह सर और कोच संजय सर मुझे लगातार सीखा रहे हैं.'

कोच संजय कहते हैं, 'क्रिकेट इतिहास में पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा बहुत कम हुआ है. सुमन ने इस दौरान एक हैट्रिक भी ली और एक बार हैट्रिक का मौका भी बनाया. टेस्ट क्रिकेट में जिम लेकर और अनिल कुंबले सर के बारे में दुनिया जानती है. कमाल की बात है कि इसी सीजन दो भारतीय खिलाड़ियों ने पारी में 10 विकेट ले लिए (बिहार के सुमन और हरियाणा के पेसर अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में).'

Advertisement

सुमन कहते हैं, 'मैं रवींद्र जडेजा की तरह बनने का सपना देखता हूं. उनके जैसा ही ऑलराउंडर बनना चाहता हूं. पिछले 5-7 साल में मैंने जमशेदपुर (के निर्मल महतो अकादमी), समस्तीपुर के क्रिकेट अकादमी में जाकर खूब मेहनत की है. वहां खाने-पीने की मुश्किलें भी रहीं. घर जैसा चावल-दाल तो नहीं मिलता था. मगर कोई बात नहीं.'

Advertisement

कोच संजय कहते हैं, 'सुमन स्पेशल टैलेंट हैं. उन्हें कोच जो भी टास्क दे वो पूरे लगन से करते हैं. हम उन्हें पिच पर 1 फुट स्क्वायर का मार्कर बनाकर स्पॉट गेंदबाजी करवाते हैं तो वो 100 में से 95-97 गेंद उस एरिया में जरूर डालते हैं.'

Advertisement

बिहार की अंडर-19 टीम राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद एक साथ सुमन की कामयाबी का जश्न मना रही है. केक काटे जा रहे हैं. टीम ने आपस में पैसे इकट्ठा कर सुमन को 1000 रुपये के इनाम से शुरुआत की है. कोच संजय कहते हैं कि जश्न का सिलसिला अभी शुरू ही हुआ है.

Advertisement

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी और अब सुमन कुमार की कामयाबी की वजह से बेहद खुश हैं. कहते हैं, 'बिहार क्रिकेट की कामयाबी का सिलसिला अब तेज होने वाला है. इसी महीने हम बिहार क्रिकेट को लेकर एक बड़ा एलान भी करने वाले हैं. हम सुमन को भी सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाएंगे.'

कोच संजय ये भी बताते हैं कि वैसे तो मोइनुल हक स्टेडियम की पिच एक पाटा विकेट है, लेकिन सुबह की नमी का सुमन ने पूरा फायदा उठाकर कारनामा कर दिया. उन्हें लगता है कि सुमन बड़ी लीग के खिलाड़ी हैं और एक दिन अपना और बिहार का नाम जरूर बड़ा करेंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd Test: बुमराह ने एडिलेड किंग विराट की नेट पर ली कड़ी परीक्षा, ऐसा गजब रिकॉर्ड है पूर्व कप्तान का, Video हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में Waqf Bill Pass होने के बाद Aligarh में मुसलिम समुदाय ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई
Topics mentioned in this article