Ashes: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया रिकॉर्ड, बॉथम का रिकॉर्ड तोड़कर रच दिया इतिहास

Most wickets in an Ashes bY England Bowler: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इतिहास रच दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ashes: स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने बनाया रिकॉर्ड

Most wickets in an Ashes bY England Bowler: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इतिहास रच दिया है. ब्रॉड ने जैसै ही पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर को आउट किया वैसे ही वो इंग्लैंड की ओर से एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. ऐसा कर उन्होंने पूर्व दिग्गज इयान बॉथम (Ian Botham) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बॉथम ने अपने टेस्ट करियर में एशेज सीरीज के दौरान 32 मैच खेलकर कुल 128 विकेट लिए थे. अब ब्रॉड 129 विकेट एशेज सीरीज में ले चुके हैं. इंग्लैंड के बॉब बिल्स ने 123 विकेट एशेज के दौरान चटकाए हैं. इंग्लैंड के एक और दिग्गज जेम्स एंडरसन ने अपने एशेज करियर में अबतक कुल 112 विकेट ले चुके हैं. 

PAK गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और AUS बल्लेबाज के बीच हुई बहस, बीच मैदान पर एक दूसरे को घूरने लगे- Video

वैसे, एशेज सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर शेन वार्न के नाम हैं. वॉर्न ने एशेज में कुल 36 टेस्ट खेले और इस दौरान कुल 195 विकेट लेने में सफल रहे. दूसरे नंबर में ग्लेन मैक्ग्रा है जिन्होंने कुल 157 विकेट एशेज में लिए हैं. 

Advertisement

#Ashes में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट

129 स्टुअर्ट ब्रॉड (अबतक)

128 इयान बॉथम

123 बॉब विलिस

112 जेम्स एंडरसन

109 विल्फ्रेड रोड्स

106 सिड बार्न्स

104 एलेक बेडसेर

101 रॉबर्ट पील

Ashes: कमिंस ने दिखाई होशियारी, जो रूट के 'डिफेंस' को तोड़कर ऐसे किया आउट, बल्लेबाज चलता बना- Video

Advertisement
Advertisement

वॉर्नर दोनों पारियों में 0 पर आउट
डेविड वॉर्नर के लिए पांचवां टेस्ट खास नहीं रहा. वॉर्नर पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट हो गए हैं. 2019 के बाद पहली बार हुआ है जब वॉर्नर टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. इससे पहले 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच के दौरान भी वॉर्नर दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह 14वीं बार टेस्ट में वॉर्नर को आउट किया है. 

Advertisement

The Ashes: 'बचकानी हरकत' की वजह से रन आउट हुआ इंग्लिश बल्लेबाज, देख भड़क उठे रिकी पोंटिंग- Video

इंग्लैंड की पहली पारी 188 पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया के 303 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 188 रन पर आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 115 रन की अहम बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए तो वहीं स्टार्क के खाते में 3 विकेट आए. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 टेस्ट जीत लिए हैं. चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. 

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है.

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे
Topics mentioned in this article