T20 World cup Qualifier में अमेरिका ने ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में जर्सी को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में अमेरिका के स्टीवन टेलर (Steven Taylor) ने केवल 55 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली और अमेरिका को जीत दिला दी. बता दें कि स्टीवन टेलर अब टी-20 इंटरनेशनल में अमेरिका की ओर से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर स्टीवन ने यह कमाल कर दिखाया. स्टीवन टेलर ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए. 183.64 के स्टाइक रेट से टेलर ने रन बनाकर जर्सी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
दरअस मैच में जर्सी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए थे जिसके बाद यूएसए ने 2 विकेट खोकर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्टीवन ने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेलकर मैच को अकेले ही यूएसए की झोली में डाल दिया.
पारी के 17 गेंद पर सिर्फ चौके छक्के की बरसात
स्टीवन ने भले ही 55 गेंद पर 101 रन की पारी खेली लेकिन 55 गेंद में से 17 गेंद पर उनके बल्ले से चौके और छक्के निकले. स्टीवन ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. यानि 17 गेंद पर 78 स्टीवन ने चौके और छक्के से बनाए. इतना ही नहीं स्टीवन टेलर ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था.
* सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी
* दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe