"फिर मिलते हैं, जॉनी...", स्टीव स्मिथ ने बेयरस्टो से लिया 'बदला', इंग्लैंड बल्लेबाज के आउट होने पर ऐसे किया पलटवार

Steve Smith vs Jonny Bairstow, स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो से बदला ले लिया है. यह घटना तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन घटी, सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की बातचीत फैन्स के बीच चर्चा बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्टीव स्मिथ का 'बदलापुर'

Steve Smith vs Jonny Bairstow: एशेज सीरीज (Ashes 2023) के तीसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत लियी. मैच में मार्क वुड (Mark wood) ने गजब का खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने. वुड ने तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए तो वहीं कुल 40 रनों का योगदान देने का काम किया, यही कारण था कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. एक ओर जहां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज को बचाने की कोशिश की है तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच कहासुनी हुई. 

दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब स्मिथ (Steve Smith) मोईन अली की गेंद पर आउट हुए तो इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ उनकी कहा सुनी हो गई थी. ऐसे में जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेयरस्टो को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया तो स्मिथ ने इस मौके पर बदला लेने की कोशिश की और पवेलियन जाते  हुए बेयरस्टो से कहा, 'See ya, Jonny', स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी इस मौके का भरपूर उपयोग किया. 

वहीं, तीसरा टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है. बता दें कि इससे पहले दोनों टेस्ट मैचों को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी भी 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अब 19 जुलाई से को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 

Advertisement

ऐसा रहा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 263 (मिचेल मार्श 118; मार्क वुड 5-34, क्रिस वोक्स 3-73)

इंग्लैंड पहली पारी 237 (बेन स्टोक्स 80; पेट कमिंस 6-91)

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 224 (ट्रविस हेड 77; स्टुअर्ट ब्रॉड 3-45, क्रिस  वोक्स 3-68)

इंग्लैंड दूसरी पारी 254-7 (हैरी ब्रुक 75; मिचेल स्टार्क 5-78)

नतीजा: इंग्लैंड तीन विकेट से जीता

सीरीज: पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi भारतीय नागरिक हैं या नहीं? High Court ने केंद्र से मांगा जवाब